Home टेक खरीदने से पहले जरूर जान लें 3 स्टार AC और 5 स्टार...

खरीदने से पहले जरूर जान लें 3 स्टार AC और 5 स्टार AC में अंतर, जानें किस Air Conditioner में कितना है दाम?

0
Air Conditioner

Air Conditioner: आपने अकसर लोगों के मुंह से सुना होगा कि उन्होंने 5 स्टार एसी लिया है या 3 स्टार एसी लिया है। कभी आप एसी खरीदने गए होंगे तब भी दुकानदार ने आपको 3 स्टार एसी और 5 स्टार एसी के बहुत सारे नाम आपको गिनाए होंगे। क्या आप जानते हैं कि 5 स्टार एसी और 3 स्टार एसी का क्या मतलब होता है और दोनों में क्या अंतर है? अगर नहीं जानते तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको 3 स्टार और 5 स्टार एसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है रेटिंग का मतलब

ये एसी एनर्जी एफिशिएंसी के हिसाब से अलग-अलग रेटिंग में आते हैं। हायर स्टार रेटिंग वाले एसी कम बिजली खपत करते हैं। वहीं कम रेटिंग वाले एसी बिजली की खपत ज्यादा करते हैं। साथ ही 5 स्टार एसी बड़े कंडेन्सर के साथ आते हैं और बिजली की बचत करते हैं लेकिन 3 स्टार एसी छोटे कंडेंसर के साथ आते हैं और डिसेंट एनर्जी एफिशिएंट होते हैं।

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

कौन सा है महंगा

5 स्टार एसी खरीदना महंगा पड़ जाता है। ये एसी 3 स्टार एसी के मुकाबले काफी महंगे होते हैं जिसके कारण लोग अकसर 3 स्टार एसी खरीद लेते हैं। 3 स्टार एसी खरीदना तो सस्ता पड़ जाता है लेकिन बाद में लगातार बिजली का बिल लोगों की जेब पर असर डालता रहता है।

कितनी करता है बिजली की खपत

बता दें कि एक 3 स्टार एसी की एवरेज यूनिट निकाला जाए तो ये 1 घंटे में 1.1 यूनिट बिजली खपत करता है और वहीं 1.5 टन का 5 स्टार एसी एक घंटे में लगभग 0.84 यूनिक की खपत करता है।

कैसे होते हैं 5 स्टार वाले स्मार्ट एसी

5 स्टार एसी स्मार्ट एसी होता है। 5 स्टार स्मार्ट एसी को वाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है। इन्हें स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इससे आप मोड चेंज करने से लेकर एसी को ऑन और ऑफ भी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा आप बहुत से फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मात्र 62000 रुपये में ALTO 800 CNG को घर लाने का सुनहरा मौका, माइलेज देखते ही खरीद लेते हैं लोग

Exit mobile version