Home टेक Air Conditioner Buying Tips: किराए के घर में रहने वालों के लिए...

Air Conditioner Buying Tips: किराए के घर में रहने वालों के लिए कौन सा AC है बेस्ट, यहां जानिए सॉल्यूशन

0
Air Conditioner Buying Tips

Air Conditioner Buying Tips: देश में गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही लोग अपने घरों के पंखे, कूलर और एसी की ओर देखते हैं। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे घर में रहते हैं, जहां पर आपको लगता है कि आप अधिक दिन तक नहीं रहेंगे तो आपको किस एसी को चुनना चाहिए। इस गर्मी के सीजन में एयर कंडीशनर की जरूरत तो होती ही है, ऐसे में आप अगर रेंट वाले घर में रहते हैं (Air Conditioner Buying Tips) तो आपको भी एसी की जरूरत पड़ सकती है, जानिए किराए वाले घर के लिए कौन सा एसी बढ़िया ऑप्शन रहेगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

आपको बता दें कि किराए वाले घर में रहने पर आपको बहुत कुछ देखना होगा। यहां जानिए क्या हैं वो बातें जिनका आपको ध्यान रखना होगा। सबसे पहले आपको रेंट वाले घर का कमरे का साइज, मतलब कि आपका किराए वाला घर का कमरा कितना बड़ा है, क्योंकि उसी हिसाब से आपको एसी की कूलिंग क्षमता निर्धारित करनी है यानि कि कितने टन का एसी आपके कमरे के लिए सही रहेगा। इसके बाद अगर आप कम टन का एसी खरीदते हैं तो वह बड़े साइज के कमरे को सही से ठंडा नहीं कर पाती है। वहीं, अगर आप बड़े टन का एसी लेंगे तो आपको बिल भी अधिक चुकाना होगा।

वहीं, एसी का पहला ऑप्शन है विंडो एसी। ये कमरे की खिड़की पर फिट किया जाता है। इसे फिट करने से पहले आपको मकान के मालिक और इमारत के नियमों की जानकारी जुटा लेनी चाहिए। इसके बाद ही विंडो एसी को इंस्टॉल करें। वहीं, इसके बाद नंबर आता है दीवार वाले एसी का, मतलब कि स्पिलिट एसी जिसे लगाने के लिए एक अच्छे कुशल मैकनिक की जरूरत होती है। मगर इसे लगाने के लिए आपक पहले मकान मालिक से मंजूरी लेनी चाहिए, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। स्पिलिट एसी को लगाने का फायदा जब होगा, जब आपने किराए के घर में अधिक समय तक रहना हो।

इस एसी की मांग बढ़ी

इसके अलावा आजकल पोर्टेबल एसी की काफी मांग बढ़नी लगी है। पोर्टेबल एसी को कही भी लेकर जाया जा सकता है। ये किराए के घरों में में काफी पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि इन्हें एक से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। ये लगभग कूलर की तरह होते हैं और कूलिंग भी अच्छी करते हैं। इसके अलावा ये कई अलग वेरिएटी और साइज के साथ बाजार में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Exit mobile version