Monday, December 23, 2024
Homeटेकइस Postpaid Recharge से Airtel यूजर्स की आई मौज, फ्री में मिलेंगे...

इस Postpaid Recharge से Airtel यूजर्स की आई मौज, फ्री में मिलेंगे Amazon Prime और Netflix सहित कई OTT सब्सक्रिप्शन

Date:

Related stories

Airtel: अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां अकसर खास ऑफर्स लाती रहती हैं। ऐसे में अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपकी पांचों उंगलियां घी में हैं। दरअसल अब एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए पोस्टपेड रिचार्ज पर एक जबरदस्त ऑफर लाया है। इस ऑफर को जानकर आप खुशी से फूले नहीं समाएंगे। एयरटेल के पास दो ऐसे पोस्टपेड रिचार्ज हैं जिसके साथ आपको 649 रुपए में मिलने वाला सब्सक्रिप्शन प्लान मात्र 150 रुपए में मिल सकता है। इसके अलावा आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सबस्क्रिप्शन भी फ्री में मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं वो दो प्लान्स।

ये भी पढ़ें: पहाड़ो पर गोली की रफ्तार से दौड़ेगी KTM की नई DUKE 390, इंजन और लुक पर फिदा हुए बाईक लवर्स

1199 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान

एयरटेल का 1199 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान काफी फायदेमंद है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 150 GB मासिक इंटरनेट डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में 3 फ्री एड ऑन वॉयस कनेक्शन भी मिल जोते हैं। आपके द्वारा शामिल किए गए हर कनेक्शन को 200 GB तक रोलओवर के साथ 30 GB इंटरनेट डेटा मिल सकता है। इस प्लान के तहत आपको 1 महीने के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक मिल जाएगा। इसमें आप 6 महीने तक अमेजन प्राइम और 1 साल के लिए डिजनी+ हॉटस्टार मोबाइल के सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।

1499 रुपए वाला प्लान है सबसे महंगा

1499 रुपए वाला यह पोस्टपेड प्लान सबसे महंगा प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को महाने में 200 GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है। इस प्लान में चार लोगों को फ्री एड ऑन वॉइस कनेक्शन दिए जाते हैं। हर ऐड ऑन कनेक्शन को200GB तक रोलओवर के साथ 30GB डेटा दिया जाता है। इसके साथ ही आपको नेटफ्लिक्स का स्टैंडर्ड मंथली प्लान, 6 महीने तक अमेजन प्राइम और 1 साल के लिए डिजनी+हॉटस्टार मोबाइल के सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप नेटफ्लिक्स का प्रीमियम प्लान लेना चाहते हैं तो आपको 450 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: AMAZON पर सस्ते में मिल रहा TECHNO का यह दमदार फोन, पावरफुल PROCESSOR और बैटरी देख खरीदने का करेगा मन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories