Airtel Vs Jio: भारत में एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं। ऐसे में एयरटेल का एक प्रीपेड प्लान (Airtel prepaid plans) काफी खास है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 49 रुपये (Airtel plans under 50) वाले प्लान की। एयरटेल के पास एक शानदार डेटा टॉप प्लान है। ऐसे में ग्राहकों के लिए ये प्लान काफी बढ़िया रहने वाला है। वहीं, दूसरी तरफ, जियो का भी एक डेटा प्लान है (jio data plan), जो कि 61 रुपये से शुरू हो रहा है। जियो का ये प्लान उन यूजर्स के लिए खास है, जो डेटा (jio 5g data limit) का अधिक इस्तेमाल करते हैं।
एयरटेल प्लान की जानकारी
आपको बता दें कि एयरटेल का ये प्लान सबसे कम रुपये (Airtel minimum recharge plan) वाला डेटा प्लान है। एयरटेल 49 रुपये वाले डेटा टॉप प्लान में 6GB का डेटा दिया जाता है। अगर आपका मौजूदा डेटा पैक खत्म हो गया है तो आप इसका लाभ ले सकते हैं। इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 दिन की है। किसी इमरजेंसी समय के दौरान एयरटेल का ये 5G प्लान (Airtel 5g) आपके काम आ सकता है।
ये भी पढ़ें: Nothing Phone 1 की बोलती बंद करने आ गया Samsung Galaxy F54! 5G स्मार्टफोन में मिलेगी जंबो बैटरी लाइफ
जियो प्लान की डिटेल
दूसरी ओर, जियो का 61 रुपये का डेटा टॉप अनलिमिटेड प्लान (jio unlimited data plan) है। जियो ने इस प्लान को अपडेट (jio 5g upgrade plan) किया है। जियो इस प्लान में 10GB डेटा दे रही है। जियो इससे पहले 6GB का डेटा ऑफर कर रही थी। अगर आप अधिक डेटा का उपयोग करते हैं तो आप इसका लाभ ले सकते हैं।
किस प्लान को लेना बेहतर
एयरटेल 49 रुपये के डेटा प्लान में 6GB का डेटा दे रही है। वहीं, जियो के 61 रुपये के प्लान में 10GB डेटा मिल रहा है। आप अपने डेटा इस्तेमाल और अपनी पसंद के हिसाब डेटा प्लान को चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दिलों पर राज करने आई आपकी प्यारी Maruti Suzuki Jimny, धांसू इंजन के साथ जानिए कितनी है कीमत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।