Thursday, December 19, 2024
HomeटेकiPhone 15 के विकल्प, Samsung Galaxy S24 Ultra या google Pixel 8,...

iPhone 15 के विकल्प, Samsung Galaxy S24 Ultra या google Pixel 8, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

iPhone 15: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार एप्पल के आईफोन को खरीदने का सपना हर आम और खास का होता है। इसकी वजह है इस फोन की सिक्योरिटी, कैमरा और हाईटेक फीचर्स के साथ यूनीक लुक है। यही कारण है कि, Apple के iPhone काफी महंगे होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है? दुनिया में आईफोन को टक्कर देने वाले कुछ हाईटेक स्मार्टफोन मौजूद हैं।अगर आपको भी महंगे और प्रीमियम फोन चलाने का शौक है तो Apple के iPhone के विकल्प की जरुर जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको आईफोन से सीधे कॉम्पिटिशन करने वाले सैमसंग और गूगल कंपनी के Samsung Galaxy S24 Ultra और google pixel 8 फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन दोनों ही फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI के फीचर्स मिलते है, जिसकी वजह से ये iPhone 15 के सबसे अच्छे विकल्प माने जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एप्पल के आईफोन में अभी AI की सुविधा नहीं मिलती है। इस मामले में एप्पल अभी गूगल और सैमसंग से पीछे है।

Google Pixel 8 फोन की खासियत

गूगल ने अभी हालहि में AI कैमरे के साथ अपनी Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro जैसे दो मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों ही फोन AI मिलता है। जो कि, Magic Eraser,Magic Audio Eraser, AI wallpapers, Video Boost जैसे तमाम हाईटेक फीचर्स से लैस है। इसकी मदद से फोटोग्राफी के साथ कंटेन्ट लिखने में भी मदद करता है। इसमें Pixel की अब तक की सबसे शक्तिशाली Google Tensor G3 चिप मिल रही है। ये 60,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है।

Google Pixel 8 5G के फीचर्स

फीचरGoogle Pixel 8 5G
डिस्प्ले6.2-inch, high-resolution display मिलती है।
स्टोरेज8 GB RAM और 128 GB / 256 GB storage दिया गया है।
कैमरा50MP , 12MP , 10.5MP Front Camera मिलता है।
बैटरी4575 mAh Battery मिलती है।
प्रोसेसरTensor G3 Processor दिया गया है।
सिमDual Sim(Nano + eSIM) मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra फोन की खासियत

ये एक AI Smartphone है। इस फोन के AI फीचर से आप काफी भाषाओं को लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके साथ ही सर्कल टू सर्च के ऑप्शन से किसी भी चीज को आसानी से ढूंढ सकते हैं। वहीं, नोट्स की समरी बनाने के लिए इसकी मदद ले सकते हैं। Samsung Galaxy S24 Ultra फोन को 129999 , 139999,159999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ 512 GB और 1TB स्टोरेज में आता है। इस फोन में AI Stereo Depth Map, AI Auto Frame, AI Scene Optimizer, Circle to Search, Live Translate, AI Editing in Gallery, AI Wallpaper जैसे AI फीचर मिलते हैं।

फीचरSAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G
डिस्प्ले6.8 inch Quad HD+ Display मिलती है।
कैमरा200MP, 50MP , 12MP , 10MP , 12MP Front Camera दिया गया है।
बैटरी5000 mAh Battery मिलती है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 Processor दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
रैम/स्टोरेज12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ 512 GB और 1TB स्टोरेज में आता है।

iPhone 15 फोन की खासियत

iphone 15 में 128GB, 256GB, 512GB की स्टोरेज मिलती है। ये फोन 62,999 रुपए से लेकर 89,900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।

iPhone 15 के फीचर्स

फीचरiPhone 15
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.1 inch Super Retina XDR Display दी गई है।
कैमरा48MP, 12MP , 12MP Front Camera मिलता है।
प्रोसेसरA16 Bionic Chip, 6 Core Processor दिया गया है।
सिमDual Sim(Nano + eSIM) सिम मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 17 पर ऑपरेट करता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories