Amazfit Bip 5: अगर आप कोई नई स्मार्टवॉच लेने का मूड बना रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर सकते हैं क्योंकि जल्द ही मार्केट में Amazfit Bip 5 स्मार्टवॉच जल्द ही लॉन्च की जाने वाली है। इसको 31 अगस्त को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा लेकिन उससे पहले कंपनी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इसके फीचर्स को बताया है। वॉच के फीचर्स लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं। यहां हम इसी के फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।
31 अगस्त को लॉन्च होगी Amazfit Bip 5
Introducing the all-new Amazfit Bip 5!
— Amazfit India (@AmazfitIN) August 27, 2023
This stylish and advanced smartwatch is the perfect way to track your fitness goals and stay connected with the world around you The Amazfit Bip 5 will be officially Launched on August 31st.#Go Bigger, #Go Smarter, with the #Amazfit #bip5 pic.twitter.com/Mbni6fCgo7
अमेजफिट इंडिया (Amazfit India) ने 27 अगस्त को इस स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग ड़ेट के बारे में जानकरी दी थी, कंपनी ने ट्वीट में कहा कि इसे 31 अगस्त को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इसके फीचर्स की डिटेल भी कंपनी ने साझा कर दी है। इन्हें भी कंपनी ने ट्विटर पर ही बताया है।
Amazfit Bip 5 Features (Confirmed)
The brand-new Amazfit Bip 5 🤩 #GoBigger with largest Bip screen yet, #GoSmarter with a rich app ecosystem that gives you massive choice of downloadable apps & games 📱⌚ #Smartwatch #ZeppOS #NewArrival pic.twitter.com/M03aAk9EvE
— Amazfit India (@AmazfitIN) August 28, 2023
इस स्मार्टवॉच में स्पोर्ट के उस्ताही लोगों के लिए 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स की सहुलियत यूजर्स के लिए प्रदान की जाएगी। इसमें 1.91 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी साथ ही ब्लटूथ कॉलिंग की सुविधा का भी मजा लिया जा सकेगा। इसमें एंड्रॉइड और आईओस दोनों के साथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी और इसे कंपनी के ऐप द्वारा भी ऑपरेट किया जा सकेगा।
फीचर्स | Amazfit Bip 5 |
डिस्प्ले | 1.91 इंच |
मोड्स | 120प्लस स्पोर्ट्स मोड्स |
कनेक्टिविटी | ब्लूटूथ कॉलिंग |
अन्य फीचर्स | 24H Heart Rate, SpO₂ & Stress Monitoring |
Amazfit Bip 5 Features price (Expected)
इस स्मार्टवॉच की कीमतों के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से पुख्ता तौर अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये 5000 हजार रुपये से कम की कीमत पर पेश की जा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।