Home टेक Amazon Black Friday Sale: iPhone 15 Pro Max 19% हुआ सस्ता, इन...

Amazon Black Friday Sale: iPhone 15 Pro Max 19% हुआ सस्ता, इन 4 एंड्रॉयड फोन पर भी चौंकाने वाला ऑफर

Amazon Black Friday Sale: अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल में आईफोन 15 प्रो मैक्स समेत इन फोन को कम दाम पर खरीद सकते हैं जानिए आपकी कितनी सेविंग हो सकती है।

0
Amazon Black Friday Sale

Amazon Black Friday Sale: क्या आप चाहते हैं कि साल के अंत में आपके ढेर सारे पैस बच जाए। हम यहां पर कोई स्कीम के बारे में नहीं बताने वाले हैं। नया साल आने में कुछ ही दिन का समय रह गया है। ऐसे में काफी लोग ऑनलाइन माध्यम से खरीदारी करते हैं, ताकि थोड़ी सेविंग हो जाए। अमेजन (Amazon) साइट पर अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल (Amazon Black Friday Sale) चल रही है। ऐसे में आईफोन 15 के टॉप मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, हम आपके लिए 4 दमदार स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में भी जानकारी लाए हैं।

Amazon Black Friday Sale में गिर गए iPhone 15 Pro Max के दाम

आईफोन 15 Pro Max आईफोन 15 सीरीज का सबसे शानदार फोन है। इस प्रीमियम फोन को अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल (Amazon Black Friday Sale) से 19 प्रतिशत कम कीमत पर बुक कर सकते हैं।

वेबसाइट दाम- 159900 रुपये
कीमत- 128900 रुपये
छूट- 19 प्रतिशत
रेटिंग- 4.3 स्टार

SAMSUNG GALAXY S23 FE 5G पर Amazon Black Friday Sale में खरीदें

अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल (Amazon Black Friday Sale) में SAMSUNG GALAXY S23 FE 5G फोन को 57 फीसदी की भारी-भरकम छूट के साथ ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

वेबसाइट दाम- 84999 रुपये
कीमत- 36960 रुपये
छूट- 57 प्रतिशत
रेटिंग- 3.8 स्टार

Vivo V40e 5G पर धांसू डील

Vivo V40e 5G फोन को अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल (Amazon Black Friday Sale) में खरीदने पर 22 फीसदी का लाभ मिलेगा।

वेबसाइट दाम- 35999 रुपये
कीमत- 28247 रुपये
छूट- 22 प्रतिशत
रेटिंग- 3.8 स्टार

OPPO F27 5G फोन को सस्ते में करें बुक

OPPO F27 5G मोबाइल को अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल से बुक करने पर 22 फीसदी की सेविंग हो सकती है। इस फोन की बॉडी मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है।

वेबसाइट दाम- 26999 रुपये
कीमत- 20999 रुपये
छूट- 22 फीसदी
रेटिंग- 3.3 स्टार

Realme 13 Pro 5G के गिरे दाम

Realme 13 Pro 5G फोन के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान हैं। इस मोबाइल को अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल से लेने पर 22 फीसदी का लाभ हो सकता है।

वेबसाइट दाम- 30999 रुपये
कीमत- 24065 रुपये
छूट- 22 फीसदी
रेटिंग- 3.5 स्टार

अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल की डिटेल

अगर आप ऑनलाइन तरीके से स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आप इन डील्स का फायदा ले सकते हैं। अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल 2 दिसंबर तक जारी रहेगी। ऊपर बताए गए मोबाइल फोन पर ऑफर के साथ-साथ अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। मगर इसके लिए यूजर्स को वेबसाइट की शर्तों को पूरा करना होगा।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version