Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon पर चल रही बंपर छूट, 30 से 72 प्रतिशत के ऑफर...

Amazon पर चल रही बंपर छूट, 30 से 72 प्रतिशत के ऑफर पर खरीद सकते हैं Headphone से लेकर Earbuds और बहुत कुछ

Date:

Related stories

Amazon: अकसर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ऑफर्स का इंतजार करते हैं। अगर आप हेडफोन या स्पीकर्स खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि अमेजन पर जबरदस्त छूट चल रही हैं। इस छूट में आप 1499 रुपए से कम की कीमत पर हेडफोन और स्पीकर खरीद सकते हैं। इसमें आपको टॉप ब्रांड, लम्बा-चौड़ा कलेक्शन और बेहतरीन कीमत पर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं।

कौन-कौन सी ब्रांड्स हैं शामिल?

इसमें टॉप प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इस डील में आप बोट बेसहैड्स 242, बोट बेसहैड्स 225, जेबीएल C100SI, बोट रॉकर्स 255, बोट रॉकर्स 255 प्रो, बोट रॉकर्स 450, जेबीएल C50HI, जेब्रोनिक्स जेब-थंडर, बोट बेसहैड्स 100, बोल्ट ऑडियो बेसबड्स X1, बोट रॉकर्स 400, जेबीएल C50HI, pTron बेसबड्स, pTron बेसबड्स लाइट वी2, रियलमी बड्स 2, रियलमी बड्स क्लासिक आदि खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े: आधी से भी कम कीमत पर FLIPKART से खरीदे SAMSUNG 50 INCH UHD 4K SMART TV, जल्दी करें

कितनी हो सकती है कीमत?

अगर इस डील की कीमत की बात करें तो बता दें कि इस डील में आप 150 रुपए से शुरुआती कीमत पर प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। इसमें स्पीकर और हेडफोन शामिल हैं।

कितने हैं ऑप्शन?

अगर प्रोडक्ट के ऑप्शन्स की बात करें तो बता दें कि आपको हजारों ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इसके अलावा आप अपने अनुसार प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। इसमें कई कैटेगरी दी गई हैं जिनके अनुसार आप शॉपिंग कर सकते हैं। आप प्रोडक्ट को कीमत के अनुसार, टाइप के हिसाब से, ब्रांड के हिसाब से खरीद सकते हैं। आपको इसमें ट्रुली वायरलेस ईयरबड्स, इन ईयर वायरलेस यानी नेकबैंड, ऑन ईयरवायरलेस, नॉइज कैंसिलेशन, वायर्ड ईयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, पार्टी स्पीकर, साउंड बार, पीसी हैडसेट और स्पीकर, गेमिंग हैडफोन आदि मिल जाएंगे।

कितनी मिल रही छूट

अगर आप खरीदारी करना ईयरबड्स, हैडफोन या स्पीकर्स की खरीदारी करना चाहते हैं तो बता दें कि आपको इन प्रोडक्ट्स पर 30 प्रतिशत से लेकर 72 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है जो आपकी जेब के लिए फायदेमंद हो सकती है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़े: पिंक कलर से लड़कियों के दिल को चुराने आ गया MOTOROLA का EDGE 30 FUSION , देखते ही टूट पड़े यूजर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories