Home टेक Amazon Clinic: भारत में आंधी हो या तूफान, हर हाल में तुरंत...

Amazon Clinic: भारत में आंधी हो या तूफान, हर हाल में तुरंत मिलेगी डॉक्टर की सुविधा! घर बैठे 50 बीमारियों का ऐसे होगा इलाज

Amazon Clinic: भारत में अमेजन क्लिनिक की शुरुआत हो गई है। अब ऑन लाइन घर बैठे इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा। इसमें 50 बीमारियों से जुड़ी समस्या का समाधान मिलेगा।

0
Amazon Clinic
Amazon Clinic Picture credit google

Amazon Clinic: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन (Amazon) ने भारत में (Amazon Clinic) की सुविधा लॉन्च कर दी है। इसकी मदद से घर बैठे डॉक्टर से ऑन लाइन मिला जा सकेगा और बिना बाहर निकले बहुत ही किफायती दामों में इलाज मिल सकेगा। अमेज़न ने भारत में अमेजन क्लिनिक नाम से सेवा टूल लॉन्च कर दिया है। फिलहाल अभी ये सुविधा सिर्फ 50 तरह की बीमारियों के लिए ही शुरु की गई है। इस सर्विस की शुरुआती फीस 299 रुपए रखी गई है और अधिकतर 799 रखी गई। यह सुविधा iOS और Android दोनों एप्लिकेशन के लिए है।

Amazon Clinic सुविधा का कैसे ले सकेंगे लाभ?

Amazon Clinic सुविधा का लाभ लेने के के लिए यूजर को अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी। इसमें नाम, लिंग,मोबाइल, नंबर सहित बेसिक जानकारी डालनी होगी। इसके बाद इस प्रोफाइल के जरिए चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।ऑनलाइन डॉक्टर से मरीज किसी भी वक्त परामर्श ले सकेगा। इतना ही नहीं अपने समय की सुविधा के हिसाब से डॉक्टर की मीटिंग शेडयूल कर सकेगा। डॉक्टर ऑन लाइन सुविधा 10 मिनट से लेकर 30 मिनट तक देगा।

Amazon Clinic में किस तरह के होंगे डॉक्टर?

Amazon Clinic में Nutrition, Counseling, Gynecology, Dermatology सहित तमाम तरह विशेषज्ञ ऑन लाइन मौजूद होंगे । ये सभी डॉक्टर कम से कम 3 साल के अनुभव वाले होंगे। Amazon Clinic पर डॉक्टर वर्चुअल उपलब्ध होंगे। पीड़ित ऑडियो, वीडियो या फिर चैट के माध्यम से सलाह ले सकेंगे। इसके साथ ही 7 दिनों का निःशुल्क फ़ॉलो-अप भी ले सकेंगे। मरीज डॉक्टर से सलाह लेने के बाद प्रिस्क्रिप्शन दिखाकर सीधे Amazon फ़ार्मेसी स्टोर से अपनी दवाएं ले सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER 

Exit mobile version