Thursday, December 19, 2024
HomeटेकAmazon Great Freedom Festival Sale: बालों को ओवरहीटिंग से बचाने वाला...

Amazon Great Freedom Festival Sale: बालों को ओवरहीटिंग से बचाने वाला Philips Hair Dryer बेहद सस्ता, फटाफट करें ऑर्डर

Date:

Related stories

Amazon Great Freedom Festival Sale: गिले बालों को सूखाकर कई तरह से हेयर स्टाइल करने वाला हेयर ड्रायर लड़के हो या फिर लड़कियां हो सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। बालों को सीधा करना हो या फिर इन्हें घुंघराले करना हो, इन सभी कामों के लिए ये बेहद बेस्ट माना जाता है। यही वजह है कि, लोग इसे जमकर खरीदते हैं। अगर आप भी हेयर ड्रायर खरीदना चाहते हैं तो Amazon Great Freedom Festival Sale की ये डील आपके काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि यहां पर बहुत ही सस्ते में Philips का Compact Hair Dryer मिल रहा है।

Amazon Great Freedom Festival Sale में सस्ता हुआ Philips Compact Hair Dryer

इसे आप अमेजन से 36 फीसदी छूट पर बुक कर सकते हैं। इस ऑफर के बाद आपको ये 1095 रुपए वाया हेयर ड्रायर 699 रुपए में मिलेगा। इसे आप 233 रुपए की किफायती EMI पर भी घर ला सकते हैं। इसके साथ ही अन्य छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। ये Advanced concentrator technology से लैस है , जो कि तुरंत ही इसे गर्म कर देता है ।

इसका Thermo protect temperature setting आपके बालों को खराब होने से बचाएगी। इसमें कंट्रोल करने के लिए बटन मिलते हैं। जिनकी मदद से आप इसके तापमान को बढ़ा या फिर घटा सकते हैं। ये 2 Flexible heat setting और ThermoProtect prevents overhearting से लैस है।

Philips Compact Hair Dryer के फीचर्स

फीचरPhilips Compact Hair Dryer
तार1.5-meter power cord के साथ आता है।
मटीरियलप्लास्टिक का बना हुआ है।
खासियतAdvanced concentrator technology से लैस है।
वारंटी2 साल की वारंटी के साथ आता है।

Philips Compact Hair Dryer पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories