Monday, November 25, 2024
HomeटेकAmazon Great Indian Festival: सर्दी शुरु होने से पहले 57% की महाछूट...

Amazon Great Indian Festival: सर्दी शुरु होने से पहले 57% की महाछूट पर खरीदें Bajaj का गीजर, ठंड में लें गर्म पानी का मजा

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival: अमेजन पर Amazon Great Indian Festival सेल 27 सितंबर से शुरु हो चुकी है और ये 9 अक्टूबर को खत्म होगी। इस फेस्टिवल सीजन में अमेजन ने डिस्काउंट का खजाना खोल दिया है। ऐसे में अगर आप सर्दियों के लिए किसी गीजर को खरीदने की की सोच रहे हैं तो सर्दी शुरु होने से पहले 57 फीसदी डिस्काउंट पर घर लें आएं Bajaj 25 Liter Geyser। Bajaj Geysers की गिनती Best Geyser Brand में होती है।

Bajaj के गीजर को 57 फीसदी छूट पर खरीदें

Great Indian Festival Sale में Bajaj Shield Series New Shakti 25 लीटर Vertical Storage Water Heater 57 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस डील के बाद आप इसे 15270 रुपए की जगह 6598 रुपए में खरीद सकते हैं। यहां पर ग्राहक के 8672 रुपए बचेंगे। अगर आपका बजट कम है तो 320 रुपए की किफायती EMI भी बनवा सकते हैं।

इस गीजर की खासियत की बात करें तो ये 5-Star Rated Geyser है। इसमें Multiple Safety Systems मिलता है। High Rise Buildings के लिए ये एकदम बेस्ट है। इसमें 10 साल की टैंक की वारंटी और 6 साल की Element की वारंटी मिल रही है। बच्चों की सेफ्टी के लिए इसमें खास फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj 25 Liter Geyser के फीचर्स

फीचर Bajaj 25 Liter Geyser
क्षमता25 लीटर की क्षमता है।
वोल्टेज230 Volts पर चलता है।
तापमानTEMPERATURE CONTROL की खासियत मिलती है।
सेफ्टीCHILD SAFETY PROTECTION के साथ आता है।
यूजSUITABLE FOR HIGH-RISE BUILDINGS के लिए है।

Bajaj 25 Liter Geyser पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories