Monday, December 23, 2024
Homeटेकछूट नहीं महालूट! इस बंपर डिस्‍काउंट के साथ खरीदें 65 इंच 4K...

छूट नहीं महालूट! इस बंपर डिस्‍काउंट के साथ खरीदें 65 इंच 4K Ultra HD Smart TV, वर्ल्ड कप का मजा हो जाएगा दोगुना!

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए इन दिनों काफी मौज आई हुई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर सेल चला रही हैं। अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 (Amazon Great Indian Festival Sale 2023) में स्मार्टफोन से लेकर फैशन तक पर बंपर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं और इन दिनों एक बढ़िया स्मार्टटीवी तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी खास रहने वाली है। एक बड़े ब्रांड का टीवी बेहद ही आकर्षक डील में बेचा जा रहा है तो चलिए जानिए क्या है पूरी डिटेल।

Sony Bravia 65 inches Smart LED Google TV पर दमदार ऑफर

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन सोनी कंपनी के Sony Bravia 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV को शानदार ऑफर के साथ सेल कर रहा है। साइट पर इसकी एमआरपी 139900 रुपये है, मगर इस पर 48 फीसदी की तगड़ी छूट दी जा रही है। ऐसे में इसका दाम कम होकर 72990 रुपये रह जाता है। इस तरह से इस डील में आपको सीधे तौर पर 66910 रुपये की भारी-भरकम सेविंग हो सकती है।

इसके साथ ही बैंक ऑफर्स, EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको अमेजॉन की साइट पर दी गई सभी कंडीशन को पूरा करना होगा।

Sony Bravia 65 inches Smart LED Google TV क्यों खरीदें

सोनी कंपनी के इस स्मार्ट टीवी में बड़ी स्क्रीन मिलती है।

साइट पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है।

इस टीवी में कई सारे फीचर्स अच्छा स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलता है।

टीवी का डिजाइन और साउंड आउटपुट काफी बेहतर है।

अभी क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है, ऐसे में इसकी बड़ी स्क्रीन मैच देखने का मजा बढ़ा देगी।

Sony Bravia 65 inches Smart LED Google TV की खासियत

इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी 3840 x 2160 पिक्सल का रेज्योलूशन मिलता है। साथ ही इसमें 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट मिलता है। इस डिवाइस में ओपन बैफल स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और क्लियर फेज भी आता है।

फीचर्सSony Bravia 65 inches Smart LED Google TV की डिटेल
स्क्रीन का साइज़65 Inches
प्रोडक्ट का माप8.7D x 146.3W x 85.2H सेंटीमीटर
रिज़ॉल्यूशन4K
रिफ़्रेश रेट60 Hz
विशेष फ़ीचरGoogle टीवी, वॉचलिस्ट, वॉयस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, अतिरिक्त विशेषताएं- ऐप्पल एयरप्ले, ऐप्पल होमकिट, एलेक्सा

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए भी हो सकता है। स्टॉक खत्म होने या किसी और वजह से इसमें बदलाव किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here