Friday, December 20, 2024
HomeटेकAmazon Great Indian Festival Sale 2023: हजारों रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें...

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: हजारों रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें Apple iPad Air, अभी खरीदने पर मिल सकते हैं कई फायदे

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर सेल का आगाज हो चुका है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 (Amazon Great Indian Festival Sale 2023) में स्मार्टफोन से लेकर फैशन और घर के सामान तक पर तगड़ी छूट मिल रही है। इसके साथ ही कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए एप्पल आईपैड पर मिल रहे धांसू ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं। इस डील को जानकर आपको काफी खुशी हो सकती है। इस ऑफर पर आपको सीधे तौर पर अच्छी-खासी बचत हो सकती है। जानें क्या है इसकी पूरी डिटेल।

Apple iPad Air पर धांसू ऑफर

अमेजॉन शॉपिंग साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Apple 2022 iPad Air M1 Chip (10.9-inch/27.69 cm, Wi-Fi, 64GB) – Blue (5th Gen) को 59900 रुपये के असली दाम पर शो किया जा रहा है। मगर इस पर 20 प्रतिशत की शानदार छूट मिल रही है। इस तरह से इसका प्राइस कम होकर 47998 रुपये रह जाता है। एप्पल के इस प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको 11902 रुपये की सीधी बचत हो सकती है। साथ ही बैंक ऑफर्स के जरिए एक्सट्रा फायदा लिया जा सकता है।

Apple iPad Air को क्यों खरीदें

अमेजॉन साइट पर सेल में एप्पल का ये डिवाइस अच्छे ऑफर पर मिल रहा है।

एप्पल प्रोडक्ट पर इतनी बड़ी छूट हर बार नहीं मिलती है।

इस आईपैड में एम 1 चिप दी गई है। साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी बढ़िया है।

अगर आप एप्पल लवर हैं तो आपको एक बार इस प्रोडक्ट पर विचार करना चाहिए।

Apple 2022 iPad Air की खूबियां

एप्पल के इस पैड में 27.69 cm (10.9-इंच) लिक्विड रेटिना डिस्प्ले 1 ट्रू टोन के साथ, P3 वाइड कलर और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी गई है। इसके साथ ही मैजिक कीबोर्ड, स्मार्ट कीबोर्ड फोलियो और ऐप्पल पेंसिल (दूसरी पीढ़ी) के साथ काम करता है। इसमें एम 1 चिप दी गई है। 256GB तक स्टोरेज और स्टीरियो लैंडस्केप स्पीकर मिलता है। 12MP वाइड कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है।

अमेजॉन पर दिया गया ये ऑफर एक लिमिटेड टाइम के लिए हो सकता है। इस डील में किसी भी वक्त बदलाव हो सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here