Tuesday, December 24, 2024
HomeटेकAmazon Great Indian Festival Sale 2023: HP, Apple और ASUS Laptops पर...

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: HP, Apple और ASUS Laptops पर बंपर सेविंग का चांस, स्टूडेंट और ऑफिस वालों की आयी मौज

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: अगर आप इस नवरात्रि में अपना पुराना लैपटॉप बदलने की सोच रहे हैं या फिर किसी खास ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना चाहिए। दरअसल अमेजॉन शॉपिंग साइट पर Amazon Great Indian Festival Sale 2023 स्टार्ट हो चुकी है। ऐसे में इस सेल में एक से बढ़कर एक डील पर भारी छूट मिल रही है। आप इस सेल से बड़े ब्रांड का लैपटॉप भी खरीद सकते हैं, वो भी एमआरपी से कम दाम पर, जी हां, अमेजॉन पर ऐसे कई सारे ऑफर्स हैं। जानें डिटेल।

HP 15s पर बढ़िया डील

एचपी कंपनी अपने दमदार प्रोसेसर के लिए फेमस है। ऐसे में एचपी कंपनी का HP 15s, 12th Gen Intel Core i5 8GB RAM/512GB SSD 15.6-inch (39.6 cm) Micro-Edge Anti-Glare FHD Laptop अमेजॉन साइट पर 67832 रुपये की असली कीमत पर शो किया जा रहा है। मगर इस पर 23 फीसदी का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी कीमत कम होकर 51999 रुपये रह जाती है।

इस लैपटॉप को क्यों खरीदें

HP कंपनी के इस लैपटॉप में 12 जेन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में कई तरह के खास फीचर्स दिए गए हैं, इस वजह से ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

Apple 2023 MacBook Air laptop पर धांसू ऑफर

अमेजॉन की इस सेल में Apple 2023 MacBook Air laptop को 154900 रुपये के दाम पर दिखाया जा रहा है। मगर इस पर 6 फीसदी की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। ऐसे में इसका प्राइस गिरकर 145790 रुपये रह जाता है।

इस लैपटॉप को क्यों खरीदें

इस सेल में एप्पल कंपनी के मैकबुक को आप एमआरपी से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें M2 चिप दी गई है। इससे सस्ती डील फिर शायद ही मिलें।

ASUS Creator Series Vivobook Pro पर तगड़ी डील

शॉपिंग साइट पर ASUS Creator Series Vivobook Pro 16 OLED 2023, Intel Core i5-13500H 13th Gen, 16.0-inch 3.2K 120Hz, Laptop को 152990 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही इस पर 22 प्रतिशत की अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसकी कीमत कम होकर 11990 रुपये रह जाती है।

इस लैपटॉप को क्यों खरीदें

मार्केट में इन दिनों आसुस कंपनी के कई लैपटॉप धूम मचा रहे हैं। ऐसे में आसुस कंपनी का ये लैपटॉप अच्छे ऑफर के साथ मिल रहा है। इसमें 13 जेन के साथ OLED स्क्रीन मिलती है।

Hp Pavilion X360 को सस्ते में खरीदें

वेबसाइट पर Hp Pavilion X360 11Th Gen Intel Core I3 14 Inch Fhd Multitouch 2-in-1 Laptop को 63362 रुपये के दाम पर लिस्ट किया गया है। इस डील में 21 फीसदी की छूट मिल रही है। इस वजह से लैपटॉप की कीमत कम होकर 49990 रुपये रह जाती है।

इस लैपटॉप को क्यों खरीदें

HP कंपनी के इस लैपटॉप को कम दाम पर बेचा जा रहा है। इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ विंडोज 11 होम मिलती है। ये एक अच्छा और बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

Lenovo Yoga Slim7 ProX Laptop पर जबरदस्त ऑफर

अमेजॉन साइट पर Lenovo Yoga Slim7 ProX Laptop को 223890 रुपये के दाम पर शो रहा है। इस पर 45 फीसदी की भारी बचत हो सकती है। ऐसे में इसका दाम घटकर 123990 रुपये रह जाता है।

इस लैपटॉप को क्यों खरीदें

इस लैपटॉप में आई7 प्रोसेसर के साथ काफी बढ़िया खूबियां दी गई है। इसमें QHD स्क्रीन के साथ 16GB रैम मिलती है। इसे खरीदने का विचार किया जा सकता है।

इसका रखें खास ध्यान

यहां पर आपको बता दें कि अमेजॉन के इन सभी ऑफर्स पर कैशबैक, EMI, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं। मगर इनका फायदा लेने के लिए आपको वेबसाइट की सभी शर्तों को पूरा करना होगा। साथ ही ये सभी डील्स एक तय समय के लिए हो सकती है। इनमें किसी भी टाइम चेंज हो सकता है। इस खबर में सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी लैपटॉप को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here