Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon Great Indian Festival Sale 2023: Samsung, Motorola और Infinix के इन...

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: Samsung, Motorola और Infinix के इन स्मार्टफोन्स पर धांसू डिस्काउंट, अभी करें बुक

Date:

Related stories

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: देश में ऑनलाइन शॉपिंग की सेल एक बार फिर से शुरू हो गई है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को कई तरह की खास डील मिलती है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 (Amazon Great Indian Festival Sale 2023) स्टार्ट हो गई है। इस सेल के जरिए ढेर सारी खरीदारी की जा सकती है, साथ ही इसमें कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिलते हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इस खबर पर ध्यान देना चाहिए।

Samsung Galaxy M34 5G फोन पर तगड़ा ऑफर

अमेजॉन साइट पर सैमसंग कंपनी का Samsung Galaxy M34 5G (Midnight Blue, 6GB, 128GB Storage) फोन 24499 रुपये की असली कीमत पर लिस्ट किया गया है। सेल के दौरान इस फोन पर 33 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में इसकी कीमत कम होकर 16499 रुपये रह जाती है। इस तरह से इस डील में 8000 रुपये की बचत हो सकती है।

इस फोन को क्यों खरीदें

सैमसंग के इस फोन में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में दमदार बैटरी, 50MP का बढ़िया कैमरा मिलता है। इतनी कीमत में इससे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्सSamsung Galaxy M34 5G फोन की डिटेल
प्रोसेसरSamsung Exynos 1280
स्क्रीन6.5 inches (16.51 cm)
बैटरी6000 mAh
बैक कैमरा50 MP + 8 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा13 MP
रिफ्रेश रेट120 Hz

Motorola razr 40 फोन को धांसू डील पर खरीदें

मोटोरोला के Motorola Razr 40 (Summer Lilac, 8GB RAM, 256GB Storage) फोन को 99000 रुपये की एमआरपी में लिस्ट किया गया है। शॉपिंग साइट इस पर 49 फीसदी की बड़ी छूट दे रही है। ऐसे में इसका दाम घटकर 49999 रुपये रह जाता है। इस मोबाइल की खरीद पर आपको भारी सेविंग होगी।

इस फोन को इसलिए खरीद सकते हैं

मोटोरोला के इस फोल्ड फोन में एक से बढ़कर एक खूबियां दी गई है। इस फोन में कमाल का कैमरा और बैटरी भी अच्छी कैपेसिटी के साथ मिलती है।

फीचर्सMotorola razr 40 फोन की डिटेल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
स्क्रीन6.9 inches (17.53 cm)
बैटरी3800 mAh
रियर कैमरा12 MP + 13 MP
सेल्फी कैमरा32 MP
रिफ्रेश रेट165 Hz

Infinix HOT 30 5G पर शानदार डील

इंफिनिक्स कंपनी के Infinix HOT 30 5G (128 GB) (8 GB RAM) (Night Black) फोन को 16999 रुपये में लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 17 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इसकी कीमत गिरकर 14090 रुपये रह जाती है। इसमें आपकी अच्छी-खासी बचत हो सकती है।

इस फोन को क्यों खरीदें

अगर आप एक ट्रेडिंग फोन खोज रहे हैं तो आप इस पर विचार कर सकते हैं। इस फोन में बड़ी बैटरी लाइफ, 50MP का कैमरा और अच्छा स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

फीचर्सInfinix HOT 30 5G फोन की डिटेल
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6020 MT6833
स्क्रीन6.78 inches (17.22 cm)
बैटरी6000 mAh
रियर कैमरा50 MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120hz

इसका भी रखें ध्यान

अमेजॉन की सेल में मिल रहे ये सभी ऑफर्स प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं। सामान्य लोगों को इसका फायदा 8 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा। इसके साथ ही ये डील एक तय समय के लिए हो सकती है। फोन का स्टॉक खत्म होने पर इसे हटाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here