Amazon Prime Day Sale: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर Amazon Prime Day Sale शुरु हो चुकी है। ये सेल 20 जुलाई रात 12 बजे से शुरु हो चुकी है और 21 जुलाई तक चलेगी। इस सेल का लाभ सिर्फ प्राइम कस्टमर उठा सकेंगे। इस सेल में स्मार्ट फोन सहित तमाम तरह के प्रोडक्ट भारी छूट पर मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप एप्पल के आईफोन को खरीद की सोच रहे हैं तो iPhone 14, iPhone 15 को भारी डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं। इसके साथ ही Sony Smart TV सहित सैमसंग के ईयरबड्स भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
iPhone 14 पर मिल रही 23 फीसदी की छूट
iPhone 14 पर 23 फीसदी की छूट मिल रही है। इस ऑफर के बाद आपको ये 79900 रुपए की जगह 61790 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 18110 रुपए बचेंगे। इस पर बैंक ऑफर्स के साथ अन्य डील भी मिल रही हैं। जिनका लाभ उठा सकते हैं।
iPhone 15 फोन हुआ सस्ता
इस सेल में iPhone 15 भी बहुत ही सस्ते में मिल रहा है। इसे आप 11 फीसदी की छूट पर घर ला सकते हैं। इस ऑफर के बाद आपको ये 79900 रुपए की जगह 70900 रुपए में मिलेगा। इस फोन पर 9000 की महाबचत होगी। इस पर किफायती EMI के साथ अन्य डील्स भी मिल रही हैं, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं।
Sony Bravia के 55 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV पर मिल रही महाछूट
इस सेल में Sony Bravia के 55 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV पर भारी छूट मिल रही है। इस स्मार्ट टीवी पर 45 फीसदी की छूट मिल रही है। इस ऑफर के बाद आपको ये 99900 रुपए की जगह 54990 रुपए में मिलेंगे। इस पर ग्राहक के 44910 रुपए बचेंगे। इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक EMI और बैंक ऑफर्स के साथ खरीद सकता है।
Samsung Galaxy Buds2 Pro ईयरबड्स आधी कीमत पर खरीदें
Samsung Galaxy Buds2 Pro ईयरबड्स पर भी 58 फीसदी की महाछूट मिल रही है। इस डील के बाद आपको ये 19999 रुपए की जगह 8499 रुपए में मिलेंगे। इन ईयरबड्स में ग्राहक के 11500 रुपए बचेंगे। इस पर भी EMI और अन्य डील मिल रही हैं, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं।
इन सभी प्रोडक्ट पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।