Amazon Republic Day Sale 2024: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक Republic Day Sale चल रही है। जहां पर बहुत ही अच्छे डिस्काउंट पर तमाम तरह के सामान मिल रहे हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स पर भी बहुत ही अच्छा ऑफर मिल रहा है। जिससे पैसों की बचत की जा सकती है। अगर आप कोई अच्छा और प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो iPhone, Samsung, Redmi, OPPO और Google जैसे 5 5G फोन को सस्ते में घर ला सकते हैं। आज हम आपको इन टॉप क्लास ब्रांडेड 5 स्मार्टफोन के ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Redmi Note 13 Pro 5G (Arctic White, 8GB RAM, 256GB Storage) हुआ 8 फीसदी सस्ता
इस ऑफर के बाद हालहि में लॉन्च हुआ ये Redmi Note 13 Pro 5G फोन आपको 30999 रुपए की जगह 28490 रुपए में मिलेगा। इस पर बैंक ऑफर्स के साथ EMI का भी विकल्प मिल रहा है। जिससे पैसों की बचत की जा सकती है।
Google Pixel 8 5G (Obsidian, 8GB RAM, 128GB Storage) पर मिल रही 9 फीसदी की छूट
इस ऑफर के बाद आपको ये Google Pixel 8 5G फोन 75999 रुपए की जगह 68990 रुपए में मिलेगा। इस पर बैंक ऑफर्स के साथ अन्य छूट भी मिल रही हैं। जिनसे पैसों की बचत की जा सकती है।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G फोन पर मिल रही 36 फीसदी की छूट
इस ऑफर के बाद आपको ये Green कलर का 12GB, 256GB Storage वाला फोन 131999 रुपए की जगह 84999 रुपए में मिलेगा। इस पर हजारों की बचत की जा सकती है। इसके साथ ही इस पर बैंक ऑफर्स के साथ अन्य डील भी मिल रही हैं।
Apple iPhone 14 (256 GB) – (Product) RED फोन हुआ 27 फीसदी तक सस्ता
iPhone 14 पर 27 फीसदी की छूट मिल रही है। जिसके बाद आपको ये 89900 रुपए की जगह 65999 रुपए में मिलेगा। इस पर बैंक ऑफर्स के साथ मिल रही अन्य डील का सस्ते में लाभ उठा सकते हैं।
Oppo Reno10 Pro 5G (Glossy Purple, 12GB RAM, 256GB Storage) पर मिल रही 46 फीसदी की छूट
इस ऑफर के बाद आपको ये 65999 रुपए वाला Oppo Reno10 Pro 5G फोन 65999 रुपए की जगह 35499 रुपए में पड़ेगा। इस पर बैंक ऑफर्स के साथ अन्य डील भी मिल रही हैं।
इन सभी 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है , जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।