Friday, November 22, 2024
HomeटेकAmazon Sale: अमेजन ने दी सेलर्स को खुशखबरी! Amazon Seller Rewards 2023...

Amazon Sale: अमेजन ने दी सेलर्स को खुशखबरी! Amazon Seller Rewards 2023 में मर्सडीज कार जीतने का मौका, ऐसे उठाएं लाभ

Date:

Related stories

Amazon Sale: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म हो चुकी है। सेल के दौरान ई-कॉमर्स साइट की तरफ से ग्राहकों को ढेरों ऑफर्स का तोहफा दिया गया। यहां तक कि बिक्री के मामले में भी अमेजन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी लेकिन अब अमेजन ग्राहकों पर नहीं बल्कि सेलर्स पर मेहरबान हुआ है। दरअसल, प्लेटफॉर्म की तरफ से Amazon Seller Rewards 2023 की घोषणा की गई है। इसमें सेलर्स को ईनाम जीतने का शानदार मौका है।

क्या है Amazon Seller Rewards 2023

दरअसल, सेल खत्म होने के बाद अमेजन से उन सेलर्स को खास तोहफा दिया है। जिन्होंने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में जमकर प्रोडक्ट्स की बिक्री है। अमेजन की तरफ से कहा गया है कि सेलर रिवार्ड्स के तहत सेलर्स को लग्जरी फीचर्स से सजी हुई Mercedes-Benz कार जीतने का शानदार मौका दिया जा रहा है। इसके अलावा सेलर्स 10 लाख रुपये तक अन्य पुरस्कार भी अपने नाम कर सकते हैं।

लकी सेलर्स को मिलेगा ये मौका

इसके अलावा अमेजन सेर रिवार्ड 2023 में सेलर्स के लिए एक और खास तोहफा है। इस प्रोग्राम का हिस्से बनने वाले सेलर्स में चुनिंदा 20 सेलर्स को इंटरनेशनल ट्रिप का भी मजा मिलेगा। जिसमें यूरोप और थाइलैंड शामिल हैं। इसके साथ ही एक और ऑफर पेश किया गया है। जिसके तहत सेलर्स अपने दोस्तों को Great Indian Referral ऑफर कर सकते हैं। अगर आप इन्वाइट करते हैं तो उन्हें भी 11500 रुपये जीतने का मौका मिल सकता है।

कब तक ले सकते हैं हिस्सा

सेलर्स के लिए लाए खास सेलर रिवार्ड में हिस्सा लेने के लिए 10 नवंबर 2023 की तारीख लास्ट है। इसके अलावा रेफरेल वाले ऑफर की लास्ट डेट 28 अक्टूबर 2023 है। अगर आप इसमें पार्टिसिपेट करते हैं तो ये फेस्टिव जीतने कार जीतने का बढ़िया मौका हो सकता है।

ऐसे करना है पार्टिसिपेट

इस रिवार्ड प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने के लिए सेलर्स को sellercentral.amazon.com पर जाना होगा। यहां रजिस्टर करने के बाद ‘Participate Now’ का ऑप्शन आएगा। रजिस्टर होने के बाद आप यहां लिंक शेयर कर पाएंगे। जो लोग अमेजन.इन का बतौर सेलर हिस्सा बनना चाहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here