Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon Sale: OMG! Apple Macbook Air पर पहली बार मिल रही इतनी...

Amazon Sale: OMG! Apple Macbook Air पर पहली बार मिल रही इतनी सारी छूट, दिवाली पर घर लाएं खुशियां

Date:

Related stories

Amazon Sale: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार एप्पल के स्मार्टफोन हो फिर कोई अन्य गैजेट्स सभी का खरीदने का खूब मन करता है लेकिन बजट कम होने के कारण लोग, इसे चाहकर भी नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस त्योहारी सीजन कुछ नया खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि यहां पर आपके पैसे तो बचेंगे ही बचेंगे इसके साथ ही आपके हाथ होगा चमचमता हुआ Apple MacBook भी होगा।

Apple Macbook Air Laptop M1 Chip पर मिल रही छूट

जी हां, ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन Apple MacBook पर 30 फीसदी की छूट दे रही है, जिसके बाद आपको ये 13.3-inch Retina Display के साथ आने वाला मैकबुक 99 हजार 900 रुपए की जगह 69990 रुपए में मिलेगा। इस ऑफर से आपको 29 हजार 910 रुपए की बचत मिलेगी। इस मैकबुक लैपटॉप में यूजर्स को 8GB RAM की 256GB SSD की Storage तो मिलेगी ही मिलेगी , इसके साथ ही Backlit Keyboard, FaceTime HD Camera, Touch ID जैसे तमाम नए और खास फीचर्स मिलेंगे।

EMI के साथ एक्सचेंज ऑफर का मिल रहा लाभ

apple macbook air laptop m1 chip पर अमेजन बैंक ऑफर्स भी दे रहा है, जिसका लाभ यूजर्स उठा सकते हैं। क्योंकि इनके ऑफर्स के जरिए ग्राहक के पैसों की बचत हो सकती है। इतना ही नहीं 3393 रुपए की EMI का भी विकल्प मिल रहा है। इसके जरिए से यूजर्स डाउन पेमेंट करके महीने की आसान किस्तों में खरीद सकते हैं। लेकिन EMI के लिए यूजर्स को ब्याज देना पड़ सकता है। यूजर्स के बजट को और भी कम करने के लिए कंपनी 13 हजार 850 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। लेकिन लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा। जो लोग एक्सचेंज ऑफर की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करेंगे।इस तरह डील ऑफर द डे से आप बहुत ही अच्छी बचत पर इस मैकबुक को घर ला सकते हैं।

Apple Macbook Air Laptop M1 Chip के फीचर्स

फीचरApple Macbook Air Laptop M1 Chip
बैटरी लाइफ18 घंटे की बैटरी लाइफ दी जा रही है।
CPUM1 chip के साथ 8-core CPU मिल रहा है। इससे परफॉर्मेंस और भी अच्छी हो जाएगी।
मेमोरी8GB की unified memory मिल रही है। जिस पर बड़ी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रैम256 GB की रैम मेमोरी मिल रही है।
सिल्वरये सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
डिस्प्ले13.3-inch की Retina display मिल रही है।
ऑपरेटिंग सिस्टमMacOS 10.14 Mojave पर ऑपरेट करता है।
खासियतखास फीचर में Backlit Keyboard मिल रहा है।

लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन पर जा सकते हैं। इसके साथ ही यहां से इसे बुक भी कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here