Home टेक Amazon Sale: सस्ती हो गई अमीरों की Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच,...

Amazon Sale: सस्ती हो गई अमीरों की Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच, हजारों की छूट पर करें बुक

Amazon Sale: Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच काफी सस्ती हो गई है।

0
Apple Watch Ultra 2

Amazon Sale: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार एप्पल के आईफोन हो या फिर स्मार्टवॉच सभी खरीदना चाहते हैं, लेकिन इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि, कुछ लोगों का ये खरीदना सिर्फ सपना बनकर रह जाता है। अगर आपको भी महंगी और लग्जरी घड़ी पहनने का शौक है तो ये डील आपके काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच के दाम कम हो गए हैं। इस घड़ी पर हजारों की छूट मिल रही है।

Amazon Sale में सस्ती हुई Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच

अमेजन पर Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच 13 फीसदी की छूट पर मिल रही है। इस ऑफर के बाद आपको ये 89900 रुपए की जगह 77999 रुपए में मिलेगी। यहां पर आपके 11901 रुपए बचेंगे। इस पर किफायती EMI के साथ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिनका लाभ आप आज ही बुक करके उठा सकते हैं। ये घड़ी Fitness Tracker, Precision GPS, Action Button, Extra-Long Battery Life, Bright Retina Display जैसी खूबियों से लैस है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 4 (802.11n);Bluetooth 5.3 दिया गया है।

Apple Watch Ultra 2 Smart Watch के फीचर्स

फीचरApple Watch Ultra 2 Smart Watch
स्टोरेज64 GB स्टोरेज मिलती है।
खास फीचरGPS के साथ आती है।
कनेक्टिविटीWi-Fi 4 (802.11n);Bluetooth 5.3
कनेक्टिविटी मिलती है।
सेफ्टी फीचर्सHeart health notifications, Blood Oxygen app, ECG app Fall Detection,Crash Detection जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं।
स्मार्ट फीचर्सFitness Tracker, Precision GPS, Action Button, Extra-Long Battery Life, Bright Retina Display जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
बैटरी लाइफ36 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

Apple Watch Ultra 2 Smart Watch पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version