Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon Sale: कड़कड़ाती ठंड में नए साल पर बीवी को गिफ्ट करें...

Amazon Sale: कड़कड़ाती ठंड में नए साल पर बीवी को गिफ्ट करें Bajaj का 15 लीटर वाला Water Heater, 281 की EMI पर खरीदें

Date:

Related stories

Amazon Sale: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जिसके कारण लोगों को काफी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नए साल पर अगर आप अपनी पत्नी को कुछ खास गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो बजाज का ब्रांडेड 15 लीटर का Water Heater गिफ्ट कर सकते हैं। सर्दी में पानी में काम करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में रसोई हो या फिर बाथरुम यहां पर मिनटों में पानी खौलाने वाले गीजर को खरीद सकते हैं।

Bajaj New Shakti Neo Water Heater पर मिल रही भारी छूट

ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर 15 लीटर Storage वाला Water Heater 56 के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद आपको ये 13150 रुपए का वॉटर हीटर 5799 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहकों को 7351 रुपए की महाबचत होगी। इतना ही नहीं बैंक ऑफर्स के साथ आप 281 रुपए की EMI पर भी घर ला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको ब्याज देना पड़ सकता है। इस हीटर में Water Heating के लिए Titanium Armour और Swirl Flow Technology दी गई है। इसके साथ ही Glasslined Tankऔर Wall Mounting की सुविधा भी मिल रही है। बजाज के इस हीटर को 1 साल की वारंटी पर घर ला सकते हैं।

Bajaj New Shakti Neo Water Heater के फीचर्स

फीचरBajaj New Shakti Neo Water Heater
Watts2000 Watts
MaterialMetal
Capacity15 litre

Bajaj New Shakti Neo Water Heater पर चल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories