Home टेक Amazon Sale: iPhone 16 Pro Max के आने से पहले गिरे iPhone...

Amazon Sale: iPhone 16 Pro Max के आने से पहले गिरे iPhone 15 Pro Max फोन के दाम, सस्ते में खरीदने का मौका

Amazon Sale: iPhone 15 Pro Max फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

0
iPhone 15 Plus

Amazon Sale: एप्पल कंपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज को इस बार बेहद हाईटेक फीचर्स के साथ पेश करने की उम्मीद है। यही वजह है कि, लोगों में इसको लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। इस सीरीज का सबसे महंगा फोन iPhone 16 Pro Max बताया जा रहा है। लेकिन इस फोन के आने से पहले ही iPhone 15 Pro Max फोन के दाम गिर गए हैं। इस पर हजारों की छूट ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी Amazon Sale दे रही है।

Amazon Sale में सस्ता हुआ iPhone 15 Pro Max फोन

अमेजन पर ये फोन 5 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद आपको ये 159900 रुपए वाला फोन 1,51,700 रुपए में मिलेगा। इस फोन को खरीदने पर ग्राहक को 8200 रुपए की बचत होगी। इस पर बैंक ऑफर्स के साथ EMI का भी विकल्प मिल रहा है। इसका लाभ आप सस्ते में बुक करके उठा सकते हैं।

इसमें 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। ये A17 बायोनिक प्रोसेसर पर चलता है। इसकी IP68 की सेफ्टी रेटिंग धूल और पानी से बचाने में मदद करती है। अच्छी फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 megapixel primary lens, 12 megapixel periscope camera, 5x optical zoom, 12 megapixel front camera मिलता है।

iPhone 15 Pro Max के फीचर्स

फीचरiPhone 15 Pro Max
डिस्प्ले6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरA17 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है।
सेफ्टीIP68 की सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
चार्जरUSB Type-C पोर्ट चार्जर मिलता है।
कैमरा48 megapixel primary lens, 12 megapixel periscope camera, 5x optical zoom, 12 megapixel front camera दिया गया है।
ऑपरेटiOS 17 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
सिमNano-SIM/ eSIM दिया गया है।
स्टोरेज256 GB की स्टोरेज दी जा रही है.

इस फोन पर चल रहा ये ऑफर सीमित है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन पर जा सकते हैं और बुक कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version