Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon Sale: BP की टेंशन होगी छूमंतर! 799 रुपये की Digital Machine...

Amazon Sale: BP की टेंशन होगी छूमंतर! 799 रुपये की Digital Machine मॉनिटर करेगी आपका Blood Pressure

Date:

Related stories

Amazon Sale: आजकल लोगों की लाइफ जैसे-जैसे फास्ट हो रही है, वैसे-वैसे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में लोग अक्सर अपनी हेल्थ का ध्यान रखने के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट्स (Amazon Sale) पर हेल्थ से जुड़ा कुछ न कुछ नया तलाशते रहते हैं। हम आपके लिए ब्लड प्रेशर चेक करने की एक दमदार मशीन पर मिल रहे ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं। इस ऑफर के जरिए आप अपनी हेल्थ के साथ पैसों की भी अच्छी-खासी बचत कर पाएंगे। फटाफट जानिए क्या है इस डील की जानकारी।

Control D Homely BP Machine की खासियत

फीचर्सControl D Homely BP Machine
Memory Function 99 Memories, 2 Users
Measurement Method Oscillometric Method
Pulse Rate IndicatorOne touch operation

ये भी पढ़ें: iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके अरमानों पर फिर सकता है पानी! कीमत जानकर चकरा जाएगा सिर

Control D Homely BP Machine पर क्या है ऑफर

देश की मशहूर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजॉन पर Control D Homely BP Machine को एक खास डील के तहत बेचा जा रहा है। वेबसाइट पर इस मशीन को 2099 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 62 फीसदी की भारी छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद इसकी कीमत कम होकर 799 रुपये रह जाती है। इस तरह से इस ऑफर पर 1300 रुपये की सेविंग होगी। इसके साथ ही इसमें EMI और कई बैंक ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है।

इस बात का जरूर रखें ध्यान

इसके अलावा अमेजॉन इस पर फ्री डिलीवर और पे ऑन डिलीवरी का भी ऑप्शन दे रही है। इस पर 12 महीने की वारंटी के साथ 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी का भी लाभ दे रही है। इस डील के जरिए आप अपनी हेल्थ पर रोजाना नजर रख पाएंगे। साथ ही ये ऑफर आपको पैसों की भी अच्छी-खासी बचत करा देगा। बता दें कि ऑफर में कभी भी बदलाव हो सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Toyota और Kia की मार्केट हिलाने आ रही है Maruti Invicto, जानिए सबसे महंगी कार के सुपरडुपर फीचर्स!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories