Home टेक Amazon Sale: कड़कड़ाती ठंड को पल में छुमंतर करने वाली Electric Kettle...

Amazon Sale: कड़कड़ाती ठंड को पल में छुमंतर करने वाली Electric Kettle हुई सस्ती, सर्दी शुरु होने से पहले लपकें

Amazon Sale: से सर्दी शुरु होने से पहले बहुत ही कम दाम में इलेक्ट्रिक कैटल घर ला सकते हैं। यहां पर ये 61 फीसदी की छूट के साथ मिल रही है।

0
Electric Kettl

Amazon Sale: सर्दियों का मौसम धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग इससे बचने के कई तरीके भी निकाल रहे हैं। अगर आपको भी सुबह-सुबह उठकर गर्म पानी,दूध, या फिर चाय पीने का शौक है तो ये डील आपके काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर Electric Kettle बहुत ही सस्ते में मिल रही है।

Amaze Plus Electric Kettl पर मिल रही 61 फीसदी की छूट

इस कैतली को 61 फीसदी की छूट पर घर लाया जा सकता है। इस डिस्काउंट के बाद आपको ये 1245 रुपए का इलेक्ट्रिक कैटल 489 रुपए में मिलेगा। यहां पर यूजर को 756 रुपए की सीधे-सीधे बचत मिलेगी। इस तरह आप Amaze Plus Electric Kettle को सस्ते में घर ला सकते हैं।

Amaze Plus Electric Kettl की खूबियां

इस इलेक्ट्रिक कैतली में आपको Stainless Steel Body मिलेगी जिसकी क्षमता 1.5 litre है। जिसका इस्तेमाल पानी गर्म करने, कॉफी-चाय बनाने के साथ-साथ दूध और सूप भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं इससे आप मैगी भी बना सकते हैं। baking soda, water, cleaning bottle brush और microfiber कपड़े से इसकी सफाई कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कैतली से 5 से 7 मिनट में कोई भी लिक्विड गर्म किया जा सकता है। ये इलेक्ट्रिक कैटल Indicator Light, Portable, Durable, Automatic Shut-Off जैसे फीचर्स से लैस है।

सर्दी शुरु होने से पहले सस्ते में खरीदें

इन तमाम खूबियों वाली इलेक्ट्रिक कैतली को आप बहुत अच्छी बचत पर घर ला सकते हैं और सर्दियों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें, ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है। इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए आप अमेजन पर जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version