Home टेक Amazon Sale: होली बंपर ऑफर! AI से हर भाषा में जवाब देने...

Amazon Sale: होली बंपर ऑफर! AI से हर भाषा में जवाब देने वाला SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G हुआ 15000 सस्ता

0
Flipkart sale

Amazon Sale: अपने AI फीचर से दुनियाभर में ग्राहकों के बीच चर्चाओं का विषय बना SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल है. इसकी खासियत की बात करें तो इसमें भाषा को ट्रांसलेट करने का AI फीचर दिया गया है. जिसके माध्यम से आप किसी भी अन्य भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. भारत की कई सारी भाषाओं को यह फोन सपोर्ट करता है. इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कई भाषाओं को यह फोन सपोर्ट करता है. यही वजह है कि, यह फोन सबसे अलग है. इसमें AI editing, AI wallpaper, circle to search, live translate in calls, AI scene optimizer, battery life optimization and gaming performance जैस AI फीचर्स मिल रहे हैं. इस फोन से कॉल में लाइव भाषा को ट्रांसलेट किया जा सकता है.

Amazon Sale में सस्ता हुआ SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G फोन

इस फोन को Amazon Sale से बहुत ही सस्ते में खरीदने का मौका है. क्योंकि यहां पर 10% की छूट मिल रही है. जिसके बाद 144,999 वाला सैमसंग का सबसे महंगा फोन आपको 129,990 में मिलगा. यहां पर आपके 15000 हजार 9 रुपए बचेंगे. इस पर बैंक ऑफर्स के साथ-साथ EMI का भी विकल्प मिल रहा है. जिसका आप लाभ उठा सकते हैं.

SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G फोन के फीचर्स

फीचरSAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G
डिस्प्ले6.8 inch Quad HD+ Display मिल रही है।
कैमरा200MP, 50MP , 12MP , 10MP , 12MP Front Camera मिल रहा है।
बैटरी5000 mAh Battery दी गई है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 Processor दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टंAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
रैम/स्टोरेज12GB रैम और 512GB Storage मिल रही है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन पर चल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अमेजन पर जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version