Amazon Sale: चीनी कंपनी वनप्लस के सबसे प्रीमियम फोन में गिने जाने वाला OnePlus 11R 5G फोन सस्ता हो गया है. ये फोन प्रोफेशनल कैमरे के साथ आता है.यही वजह है कि, लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं. इस फोन में बेस्ट फोटोग्राफी के लिए 50MP Main Camera with Sony IMX890 (OIS supported), 8MP Ultrawide Camera Macro Lens; 16MP Front EIS support कैमरे के साथ Nightscape, Ultra HDR, Smart Scene Recognition, Portrait Mode, Pro Mode, Panorama, Tilt-Shift mode, Long Exposure, Dual-View Video, Retouch, Movie Mode, Raw file, Filters, Super Stable, Video Nightscape, Video HDR, Video Portrait, Focus Tracking, Timelapse, Macro mode जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं.
Amazon Sale में गिरे OnePlus 11R 5G फोन के दाम
इस फोन को 12000 हजार की महाछूट पर Amazon Sale से खरीदा जा सकता है. इस फोन पर अमेजन 30 फीसदी की छूट दे रही है. इस डिस्काउंट के बाद आपको ये 39999 रुपए की जगह 27998 रुपए में मिलेगा.यहां पर आपको 12001 रुपए की बचत होगी. इस पर बैंक ऑफर्स के साथ अन्य डील भी मिल रही हैं, जिनका लाभ सस्ते में उठा सकते हैं.
OnePlus 11R 5G के फीचर्स
फीचर | OnePlus 11R 5G |
स्टोरेज | 8 GB RAM और 128 GB ROM मिल रही है. |
बैटरी | 5000 mAh Battery मिलती है. |
डिस्प्ले | 6.7 inch Display से लैस है. |
कैमरा | 50MP Main Camera with Sony IMX890 (OIS supported), 8MP Ultrawide Camera Macro Lens; 16MP Front EIS support कैमरे के साथ Nightscape, Ultra HDR, Smart Scene Recognition, Portrait Mode, Pro Mode, Panorama, Tilt-Shift mode, Long Exposure, Dual-View Video, Retouch, Movie Mode, Raw file, Filters, Super Stable, Video Nightscape, Video HDR, Video Portrait, Focus Tracking, Timelapse, Macro mode कैमरे में मिल रहा है. |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. |
सिम | Dual Sim मिल रहा है. |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 का प्रोसेसर दिया गया है. |
OnePlus 11R 5G फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है। इसे बदला जा सकता है.
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।