Home टेक Amazon Sale: 40 घंटे की बैटरी वाले ब्रांडेड Earbuds को 800 से...

Amazon Sale: 40 घंटे की बैटरी वाले ब्रांडेड Earbuds को 800 से कम में खरीदने का मौका, म्यूजिका का मजा होगा दुगना

0
Earbuds

Amazon Sale: अगर आपको म्यूजिक सुनने का बहुत ही ज्यादा शौक है और किसी टॉप क्लास ब्रांडेड Earbuds को खरीदने की सोच रहे हैं तो, ये ऑफर आपके काफी काम का साबित हो सकता है। क्योंकि यहां पर आपको 800 से कम में ईयरबड्स मिल जाएंगे।

ब्रांडेड Earbuds को 800 से कम में खरीदने का मौका

Amazon Sale पर सस्ते में खरीदें Earbuds

Amazon Sale में 40 घंटे की बैटरी वाले pTron Wireless ईयरबड्स पर 83 फीसदी की छूट मिल रही है। जिसके बाद आपको ये 4599 रुपए की जगह 799 रुपए में मिलेंगे। यहां पर ग्राहक की 3800 की महाबचत होगी। इसके साथ ही इस पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जिन से पैसों की बचत होगी।

इस ईयरबड्स में आपको ENC Bluetooth 5.3 Wireless Headphones, 40Hrs Total Playtime, TruTalk AI-ENC Calls, Movie Mode & Deep Bass, in-Ear TWS Earbuds, Touch Control & Type-C Fast Charging जैसी खूबियां मिल रही हैं।

pTron Wireless Earbuds के फीचर्स

फीचरpTron Wireless Earbuds
खूबीNoise Cancellation (ENC) for Noise-free Calling Experience, Lag-free Audio/Video sync, Hi-Fi Audio जैसी खूबियां मिल रही हैं।
बैटरी लाइफ40 घंटे की बैटरी लाइफ मिल रही है।
स्मार्ट फीचर्सAdvanced Bluetooth 5.3; Seamless 10meters Wireless Range, Quick 1-Step Pairing, Auto-Reconnect with Last Paired Device, Dual Mic for Stereo Calls; Wide compatibility with Bluetooth enabled devices जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।
सेफ्टीIPX4 water/sweat resistance की खूबी से ये सुरक्षित रहेगा।
चार्जरType-C charging के लिए चार्जर मिल रहा है।
टच कंट्रोलtouch control मिल रहा है।

pTron Wireless Earbuds पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए Amazon Sale को चेक कर सकते हैं। यहां से आप इसे बुक भी कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version