Thursday, December 19, 2024
HomeटेकAmazon Sale: Apple Watch Series 8 के दाम बुरी तरह से लुढ़के, भारी...

Amazon Sale: Apple Watch Series 8 के दाम बुरी तरह से लुढ़के, भारी डिस्काउंट पर करें बुक

Date:

Related stories

Amazon Sale: Apple कंपनी के फोन हो या फिर Smart Watch हर किसी का खरीदने और इस्तेमाल करने का मन होता है। लेकिन एप्पल के गैजेट्स की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि, हर कोई इन्हें चाहकर भी खरीद नहीं पाता है। अगर आप भी एप्पल स्मार्ट वॉच को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon Sale की ये महाछूट आपके काफी सारे पैसों को बचा सकती है।

Amazon Sale में सस्ती हुई Apple Watch Series 8

अमेजन पर Apple Watch Series 8  की Smart Watch भारी छूट पर मिल रही है। Apple Watch Series 8 पर अमेजन 32 फीसदी की छूट दे रहा है। जिसके बाद आपको ये 58900 रुपए वाली घड़ी 39999 रुपए में मिलेगी। यहां पर आपके 18901 रुपए बचेंगे।

इस घड़ी में यूजर्स को Blood Pressure Monitor,Always On Display,ECG,Fall Detection,SOS Button,Notifications,Sleep Monitor जैसी तमाम मेडिकल खूबियां मिलेंगी, जो कि आपकी हेल्थ का पूरी ध्यान रखेंगी। ये घड़ी Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ आती है।

Apple Watch Series 8  के फीचर्स

फीचर Apple Watch Series 8 
कनेक्टिविटी फीचर्सCELLULAR CONNECTIVITY से बिना फोन के मैसेज और कॉल साथ म्यूजिक सिस्टम चला सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्सCrash Detection जैसे INNOVATIVE SAFETY FEATURES मिलते हैं।
स्पेशल फीचर्सBlood Pressure Monitor,Always On Display,ECG,Fall Detection,SOS Button,Notifications,Sleep Monitor
जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं।
ब्लूटूथBluetooth कनेक्टिविटी के साथ आता है।
ऑपरेटIos पर ऑपरेट करता है।
बैटरी लाइफ पूरे दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है।

Apple Watch Series 8  स्मार्ट वॉच पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है, जिसे कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories