Thursday, December 19, 2024
HomeटेकAmazon Sale: बरसात की चिपचिपाती गर्मी में गिरे ब्रांडेड Voltas AC के...

Amazon Sale: बरसात की चिपचिपाती गर्मी में गिरे ब्रांडेड Voltas AC के दाम, 61% की महाछूट पर खरीदने का मौका

Date:

Related stories

Amazon Sale: गर्मी के साथ बारिश ने जहां एक तरफ राहत दी है वहीं, दूसरी तरफ एक चिपचिपी उमस भी पैदा हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में उमस काफी बढ़ जाती है। इसलिए लोग इससे बचने के लिए एयर कंडीशनर लगवाते हैं। ऐसे में अगर आपका प्लान AC खरीदने का है तो एक बार ये डील जरुर देख लीजिए, क्योंकि Voltas AC के दामों में भारी गिरावट आ गई है। ये 61 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। ये डिस्काउंट अमेजन दे रहा है।

Amazon Sale में सस्ता हुआ Voltas 1 ton 3 Star Inverter Split AC

Amazon Sale पर Voltas 1 ton 3 Star Inverter Split AC 61 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद आपको ये 79000 रुपए की जगह 30990 रुपए में मिलेगा। यहां पर आपके 48010 रुपए बचेंगे। इस पर कई सारे बैंक ऑफर्स के साथ किफायती EMI भी मिल रही है, जिसका लाभ आप सस्ते में उठा सकते हैं। ये एसी Copper का है , जिसमें 4-in-1 Adjustable Mode, Anti-dust Filter जैसी खूबियां मिल रही हैं।

Voltas 1 ton 3 Star Inverter Split AC के फीचर्स

फीचरVoltas 1 ton 3 Star Inverter Split AC
क्षमता1 Tons की क्षमता मिलती है।
कूलिंग पावर3300 Kilowatts की कूलिंग पावर के साथ आता है।
स्पेशल फीचर्स Remote Controlled, Inverter Compressor, Dust Filter, Fast Cooling, Anti Dust Filter, Self Diagnosis for easy troubleshooting, Anti-Corrosive Coating, LED Display, Turbo mode, Adjustable Cooling, Memory Restart, Anti-freeze thermostat जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं।
रेटिंग 3 Star की रेटिंग के साथ आता है।
वारंटी1 Years on Product, 5 Years on PCB, 10 Years on Compressor with gas charging की वारंटी मिल रही है।
स्मार्ट फीचर्सStabilizer free operation within 110 – 285 voltage range; Hidden Digital Temperature Display type on IDU and timer modes; Noise Level जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

Voltas 1 ton 3 Star Inverter Split AC पर मिल रहा ये ऑफर सीमित है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है, ज्यादा जानकारी के लिए आप अमेजन पर जा सकते हैं ।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories