Amazon Sale: सर्दियां आते ही सबसे पहले पानी ठंडा लगने लगता है। अगर आप भी सर्दियों में ठंडे पानी को देखकर परेशान हो जाते हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़िए। साल के आखिर में कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर डिस्काउंट और छूट दी जाती है। ऐसे में अमेजन की रोजाना सेल (Amazon Sale) से आप शानदार डील पर एक बढ़िया वाटर गीजर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। Racold Eterno Pro 25L Storage Water Geyser पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। अगर आप इसे खरीदेंगे तो आपको बहुत अच्छी बचत हो जाएगी। आइए जानते हैं कि क्या है इस डील की पूरी कहानी।
Amazon Sale में Racold Eterno Pro 25L Water Geyser पर डील
बहुत सारे लोग अमेजन सेल (Amazon Sale) से ऑनलाइन खरीदारी करने से कतराते हैं। इसके पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं। हालांकि, अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप आसानी से Racold Eterno Pro 25L Storage Water Geyser को आधे दाम पर बुक कर सकते हैं। जी हां, अमेजन सेल में इसे 50 प्रतिशत की छूट के साथ दिखाया गया है। इसका असली दाम 16890 रुपये है। मगर डील में यह 8499 रुपये में आपका हो सकता है। इस प्रोडक्ट को अमेजन पर 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है।
Water Geyser पर Amazon Sale के अन्य ऑफर
अमेजन सेल (Amazon Sale) में Racold Eterno Pro 25L Water Geyser का प्राइस कम होने के साथ ही आप बाकी के ऑफर्स का भी फायदा ले सकते हैं। इस पर सिर्फ 412 रुपये से ईएमआई स्टार्ट होती है। साथ ही कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी भुनाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसके साथ कैश ऑन डिलीवरी और 7 दिन में रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी।
Racold Eterno Pro Water Geyser की खासियत
इस वाटर गीजर के बारे में बात करें तो इसमें टाइटेनियम प्लस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका टैंक और हीटिंग एलीमेंट टाइटेनियम कोटिंग की दी गई है। इस मॉडल में 40 फीसदी तक की एनर्जी की बचत हो सकती है। इसमें मैग्नीशियम अनॉयड दी गई है। वाटर गीजर में तीन स्तर की सेफ्टी दी गई है।
अमेजन सेल से खरीदें या नहीं?
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। Racold Eterno Pro Water Geyser को 50 फीसदी कम दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है। इस पर डील के अलावा अन्य फायदे भी लिए जा सकते हैं। इस ऑफर की कीमत में कभी भी बदलाव हो सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।