Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon Sale में थिएटर को मात देने वाला Sony Bravia Smart...

Amazon Sale में थिएटर को मात देने वाला Sony Bravia Smart TV हुआ 47000 सस्सा, अभी करें बुक

Date:

Related stories

Amazon Sale: अगर आप किसी ब्रांडेड स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट बहुत कम है तो परेशान या फिर मायूस होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी Amazon Sale पर Sony Bravia 55 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV बहुत ही अच्छे ऑफर में मिल रही है.

Amazon Sale में सस्ता मिल रहा Sony Bravia Smart TV

यहां पर आपको 47 फ़ीसदी की छूट मिलेगी इसके बाद आपको यह 99900 का स्मार्ट टीवी 52400 मिलेगा. जिसके बाद आपको 47410 रुपए की महा बचत होगी. इसके साथ ही इस पर बैंक ऑफर्स के साथ EMI का भी वह विकल्प मिल रहा है.

इस Smart TV की पिक्चर क्वालिटी आपको बिल्कुल थिएटर वाला मजा देगी. इसकी पिक्चर क्वालिटी हो या फिर साउंड क्वालिटी दोनों ही लाजवाब है. आपको एक अलग ही प्रकार का अनुभव मिलेगा.

Sony Bravia Smart TV के फीचर

फीचरSony Bravia Smart TV
सपोर्टेड ऐप्सNetflix, Prime Video, Zee5, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, Youtube, Disney + Hotstar, Apple TV, Google TV, SunNXT, Voot, Spotify, Asphalt Airborne8, Sling, HBOMax, जैसे सपोर्टेड ऐप्स मिल रहे हैं.
व्यू एंगल178 Degree wide viewing angle मिल रहा है.
कनेक्टिविटी फीचर्स3 HDMI ports to connect set top box, Blu Ray players, gaming console , 2 USB ports to connect hard drives and other USB devices जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल रहे हैं.
साउंड20 Watts Output , Open Baffle Speaker, Dolby Audio , Clear Phase साउंड क्वालिटी मिल रही है.
स्मार्ट फीचर Google TV , Watchlist ,Voice Search , Google Play , Chromecast , Netflix , Amazon Prime Video , Additional Features: Apple Airplay , Apple Homekit ,Alexa जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं.
डिस्प्लेX1 4K Processor , 4K HDR , Live Colour, 4K X Reality Pro , Motion Flow XR100 जैसी डिस्पले की खूबियां मिल रही हैं.

Sony Bravia Smart TV पर चल रहा ऑफर सीमित समय के लिए है ,जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन पर जा सकते हैं और इस बुक कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories