Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon Sale: ठंड में 24 घंटे बाद भी खौलता रहेगा चाय-पानी, Milton...

Amazon Sale: ठंड में 24 घंटे बाद भी खौलता रहेगा चाय-पानी, Milton सहित इन 5 बोतलों पर मिल रही भारी छूट

Date:

Related stories

Amazon Sale: सर्दियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या गर्मा पानी, दूध या फिर चाय कॉफी की होती है। इसलिए लोग ऑफिस से लेकर स्कूल तक में ऐसी बोलत का इस्तेमाल करते हैं। जिससे गर्म पानी या फिर चाय कॉफी घंटों तक गर्म मिल सके। अगर आप भी किसी ऐसी ही बोलत की तलाश में हैं तो ऑन लाइ शॉपिंग कंपनी अमेजन पर चल रहे ऑफर्स से Milton सहित इन 5 बोतलों को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इन बोलतों की खासियत ये है कि, ये गर्मी में पानी को ठंडा और सर्दी में 24 घंटों तक गर्म रखती हैं। ऐसे में आप किसी बर्फिले इलाके में हैं तो 24 घंटे तक गर्म पानी या फिर चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Milton Glassy 1000 Thermosteel Bottle हुई 24 फीसदी सस्ती

इस ऑफर के बाद आप इस Milton की बोतल को 1260 रुपए की जगह 958 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 24 Hours Hot and Cold Water Bottle with Drinking Cup Lid, 1 Litre, Leak Proof जैसी खूबियां मिल रही हैं।

Amazon Brand – Solimo Stainless Steel Bottle पर मिल रही 46 फीसदी की छूट

इस बोतल को आप 46 फीसदी छूट के बाद 1299 रुपए की जगह 699 में घर ला सकते हैं। इसमें 24 Hours Hot or Cold पानी या चाय रखी जा सकती है। 1000 ml की है। इस तरह इस पर पैसों की बचत कर सकते हैं।

Keazy Stainless Steel Water Bottle को 33 फीसदी छूट पर खरीदें

इस बोलत को 33 फीसदी छूट के बाद 1499 रुपए की जगह 999 रुपए में घर ला सकते हैं।1 Litre Hot and Cold Thermal बोतल है। ये BPA Free Thermosteel Insulated Water Bottles 1 Litre की है। जिसमें Hot and Cold 24 घंटों तक रख सकते हैं।

Milton Omega 500 Thermosteel बोतल हुई 24 फीसदी सस्ती

इस Vacuum Insulated 24 Hours Hot or Cold Carafe रखने वाली 500 ml, 100% Leak Proof बोतल को आप 24 फीसदी डिस्काउंट के बाद 1160 रुपए की जगह 882 में घर ला सकते हैं।

Milton Pinnacle 2000 Thermosteel पर मिल रही 20 फीसदी की छूट

इस ऑफर के बाद आप इस 24 Hours Hot or Cold चाय/पानी को रखने वाली 1910 ml बोतल को 2880 रुपए की जगह 2304 रुपए में घर ला सकते हैं। इस पर अन्य ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही EMI का भी विकल्प मिल रहा है।

इन सभी बोतलों पर चल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories