Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon Sale vs Flipkart Sale: ब्रांडेड फ्रिज किस वेबसाइट से खरीदने में...

Amazon Sale vs Flipkart Sale: ब्रांडेड फ्रिज किस वेबसाइट से खरीदने में हो सकता है ज्यादा फायदा, यहां देखें डिटेल्स

Date:

Related stories

Amazon Sale vs Flipkart Sale: देश में इन दिनों ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट (Amazon Sale vs Flipkart Sale ) पर सेल की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। ऐसे में कई बार समझ नहीं आता है कि इन दोनों में से किस शॉपिंग साइट पर ज्यादा छूट मिलती है। ऐसे में अगर आप एक फ्रिज खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल से काफी सहायता हो सकती है। इसके बाद आपको समझ आ जाएगा कि किस साइट से एक बढ़िया फ्रिज लिया जा सकता है।

Amazon Sale में SAMSUNG Double Door पर डील

शॉपिंग साइट अमेजॉन पर सैमसंग कंपनी के Samsung 322 L 3 Star Convertible 5-in-1 Digital Inverter with Display Frost Free Double Door Refrigerator (Silver, Elegant Inox, 2023 Model) को 56990 रुपये की एमआरपी में लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 37 फीसदी की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके बाद इसकी कीमत 35990 रुपये रह जाती है। इस तरह से इस डील पर आपको सीधे तौर पर 21000 रुपये की तगड़ी सेविंग हो सकती है। इसके साथ ही कैशबैक और EMI का भी लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा इस डील में एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है। मगर इसके लिए यूजर्स को वेबसाइट की सभी शर्तो को पूरा करना होगा।

Flipkart Sale में SAMSUNG Double Door पर ऑफर

वहीं, फ्लिपकार्ट साइट सैमसंग कंपनी के फ्रिज SAMSUNG 322 L Frost Free Double Door 3 Star Convertible Refrigerator with Convertible 5-in-1 Digital Inverter with Display  को 56990 रुपये के दाम पर लिस्ट किया गया है। मगर इस डील में 36 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके बाद इसका प्राइज कम होकर 35990 रुपय रह जाता है। इस ऑफर पर आपको 21000 रुपये की बचत हो सकती है। इस फ्रिज पर 5 फीसदी का कैशबैक, EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा लिया जा सकता है। मगर इसके लिए कस्टमर्स को शॉपिंग साइट की सभी कंडीशन को पूरा करना होगा।

कहां से खरीदने में होगा फायदा

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों ही शॉपिंग साइट पर सैमसंग कंपनी के फ्रिज को समान डील पर लिस्ट किया गया है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप किसी भी साइट से परचेज कर सकते हैं। दोनों ही साइट पर कैशबैक और बैंक ऑफर्स मिलते हैं। इस बात का ध्यान रखना है कि ये दोनों ऑफर एक निर्धारित टाइम के लिए हो सकते हैं। ऐसे में इनमें कभी भी बदलाव हो सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here