Monday, December 23, 2024
HomeटेकAmazon Smartphone Upgrade Days Sale 2023: सिर्फ 699 रुपये में बिक रहा...

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale 2023: सिर्फ 699 रुपये में बिक रहा है 8GB रैम वाला मोबाइल! पैसा वसूल है ऑफर

Date:

Related stories

Amazon Smartphone Upgrade Days Sale 2023: देश में इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर सेल चल रही है। इन सेल का फायदा उठाकर पैसों की अच्छी-खासी बचत की जा सकती है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक काम का आर्टिकल लाए है। दरअसल, देश की मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन पर Amazon Smartphone Upgrade Days Sale 2023 चल रही है। इस सेल में रेडमी कंपनी का एक शानदार मोबाइल काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है। न्यूज में नीचे देखिए क्या है ऑफर की पूरी जानकारी। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

Redmi Power 10 पर ऑफर

बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने वालों को बता दें कि Redmi Power 10 को सिर्फ 699 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। अमेजॉन पर चल रही ये सेल 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। सेल में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर को पहली बार पेश किया गया है। इस तरह से इस फोन को 18999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन पर 37 फीसदी का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट का फायदा लेकर इसे 11999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 250 रुपये की छूट ली जा सकती है। अमेजॉन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन को 573 रुपये की नॉ कॉस्ट EMI पर भी अपना बनाया जा सकता है।  

ये भी पढ़ें: OPPO RENO 9 5G VS OPPO RENO 10 5G: किस में है दमदार प्रोसेसर और कैमरा, आपको कौन सा SMARTPHONE खरीदना चाहिए

699 रुपये में आपका हो जाएगा फोन

इसके साथ ही इस फोन पर 11300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस इस ऑफर का फायदा उठाकर फोन को महज 699 रुपये में घर लेकर जाया जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर इस बात पर डिपेंड करता है कि आपका मौजूदा और पुराना फोन किस कंडीशन में है और किस कंपनी का है। अगर पुराने फोन की हालत अच्छी है तो ही इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है।

Redmi Power 10 की जानकारी

RAM 8GB
Storage 128GB
Processor Qualcomm Snapdragon 680
Battery 6000 mAh
OS Android v11
Screen Size 6.71 inches (17.04 cm)
Display Type IPS LCD
Rear Camera 50 MP + 2 MP
Front Camera 5 MP
Refresh Rate 60 Hz
Weight 203 grams
Resolution 720 x 1650 pixels
Connectivity 4G
Launch Date May 21, 2022 (Official)
Price 11999

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories