Monday, December 23, 2024
HomeटेकAnand Mahindra का बड़ा दावा, बोले-'भविष्य में ChatGPT-4o की उत्पादकता में भारी...

Anand Mahindra का बड़ा दावा, बोले-‘भविष्य में ChatGPT-4o की उत्पादकता में भारी छलांग…’

Date:

Related stories

ChatGPT vs Grok vs Gemini जानें कौन है उपयोग के लिए सबसे बेहतर और क्यों?

ChatGPT: आज कल के आधुनिक युग में कार्य करने...

Anand Mahindra: ऑटो जगत दुनिया के प्रतिष्ठित चेहरे व महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ChatGPT-4o को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना अनुभव साझा करते हुए एक आकर्षक वीडियो पोस्ट किया जिसमे एक छात्र शैक्षणिक उद्देश्य से चैट जीपीटी-40 का इस्तेमाल करते नजर आ रहा है।

आनंद महिन्द्रा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि चैट जीपीटी-40 के रुप में हमें एक नई तकनीक का व्यापक दृश्य मिल सकता है जो हमें उत्पादकता में एक बड़ी छलांग लगाने में सक्षम बनाएगी।

Anand Mahindra ने जारी किया वीडियो

महिन्द्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो ChatGPT-4o को लेकर बड़ा दावा करते नजर आ रहे हैं।

आनंद महिन्द्रा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “चैट जीपीटी-40, इसे मेलोड्रामेटिक कहा जा सकता है, लेकिन ठीक उसी तरह जब लोगों ने प्रकाश बल्ब और लोकोमोटिव का आविष्कार देखा। अब हमें ChatGPT-4o के रुप में एक नई तकनीक का व्यापक दृश्य देखने को मिल सकता है जो आगामी भविष्य में हमें उत्पादकता के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाने में सक्षम बना सकता है।”

ChatGPT-4o क्या है?

ओपन एआई की ओर से मल्टीमॉडल AI टूल GPT-4o पेश किया गया है जो कि टेक्स्ट तक सीमित नहीं है। इस खास एडवांस जेनरेटिव मल्टीमॉडल AI टूल से लोग टेक्स्ट के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो के जरिए भी एक-दूसरे से इन्टरैक्ट हो सकते है और अपने सवाल पूछ सकते हैं।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह एआई टूल रियल टाइम में लोगों के सवालों का तेजी से जवाब दे सकता है। आनंद महिन्द्रा ने इसी क्रम में इस खास एआई टूल के संभावनाओं को लेकर बात कही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories