Home टेक कंटेंट क्रिएशन और पेपर पास करने के अलावा डॉक्टरों के भी कई...

कंटेंट क्रिएशन और पेपर पास करने के अलावा डॉक्टरों के भी कई काम करता है ChatGPT, मेडिकल फील्ड में ऐसे किया जाता है इस्तेमाल

0

ChatGPT Medical Uses: आपने OpenAI के ChatGPT के बारे में तो सुना ही होगा जो कि एक AI बेस्ड़ टूल है और इससे होने वाले सभी काम काफी सटीक और बेहतर ढ़ंग से होते हैं। इसके लॉन्च होने के बाद में टेक मार्केट में हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। यह चैटबॉट हर वो काम कर सकता है जिसने कभी इस बारे में सोचा नहीं होगा। आपको बता दें कि चैट जीपीटी कई बड़े एग्जाम को पास करने से लेकर दफ्तरों के कामकाज सहित बच्चों के होमवर्क तक आसानी से कर देता है। ऐसे इस चैटबॉट ने एक व्यक्ति के पैसे वापिस दिलवाए। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि चैट जीपीटी का मेडिकल क्षैत्र में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है और ये चैटबॉट डॉक्टरों की भी काफी मदद करता है। तो चलिए जानते हैं इस चैटबॉट का मेडिकल में कैसे उपयोग काया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: TABLET या LAPTOP में से कौन सा डिवास है आपके लिए बेस्ट, जानें दोनों गैजेट्स के बीच के बड़े अंतर

मेडिकल क्षैत्र में ChatGPT का ऐसे होता है इस्तेमाल

चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी ओपन एआई ने इस चैटबॉट में हर क्षैत्र का डाटा कंपनी ने पब्लिकली फीड किया है जिसमें मेडिकल का डाटा भी शामिल है। इस डेटा के आधार पर ही ये चैटबॉट आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी देता है। इस चैटबॉट के जरिए से डॉक्टर सर्टिफिकेट से लेकर मेडिकल इंश्योरेंस के लिए होने वाली कंपनी की पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट लेटर भी लिख सकता है। चैट जीपीटी के डेटा में मेडिकल रिकॉर्ड और टेलीमेडिसिन के रिकॉर्ड को जोड़ कर इससे होने वाले कामकाज को भी आसान बना सकते हैं।

डॉक्टर का बचता है समय

इसके साथ ही ये टूल डॉक्टर के द्वारा पेशेंट के लिए जारी किया जाने वाला किसी भी तरह का लेटर आसानी से और सटीक ढ़ंग से लिख सकता है। इसका मतलब ये है कि कागजी कार्रवाई से जुड़े कोई भी कामकाज जो कि पेशेंट और डॉक्टर के बीच होते हैं उसे ये चैटबॉट आसानी से कर लेता है। इससे डॉक्टर का काफी ज्यादा समय भी बचता है जिससे डॉक्टर ज्यादा पेशेंट को देख सकते हैं और दोनों एक दूसरे को ज्यादा समय दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Exit mobile version