Home टेक क्या वाकई Apple के A17 Pro प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल है Snapdragon...

क्या वाकई Apple के A17 Pro प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल है Snapdragon 8 Gen 3 , यहां पढ़ें बड़े अंतर

Apple A17 Pro vs Snapdragon 8 Gen 3: इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये दोनों ही प्रोसेसर बहुत शक्तिशाली हैं लेकिन यहां सवाल है कि इनमें से कौन चिपसेट ज्यादा पावरफुल है तो यहां इन दोनों के बीच कंपरेजिन किया गया है।

0
Apple A17 Pro vs Snapdragon 8 Gen 3
Apple A17 Pro vs Snapdragon 8 Gen 3

Apple A17 Pro vs Snapdragon 8 Gen 3: क्वॉलकॉम ने हाल ही में Snapdragon 8 Gen 3 को पेश किया है। यह प्रोसेसर गेमर्स के लिए खासतौर से लाया गया है। वहीं पिछले महीने A17 Pro चिपसेट भी आया था, अब दोनों ही प्रोसेसर धुरंधर हैं लेकिन सवाल है कि इनमें से वाकई कौन सा दमदार है। ये पता करने के लिए हम इनका कंपेरिजन करने वाले हैं और कंपेरिजन CPU, GPU, NPU, ISP के आधार पर किया जाएगा। जो आपके कन्फ्यूजन को चुटकियों में खत्म कर देगा। आपको पता चल जाएगा कि गेमर्स के लिए कौन सा चिपसेट शक्तिशाली है।

CPU के आधार पर दोनों का कंपेरिजन

प्रोसेसर की अहम कड़ी होती है सीपीयू, पहले इसी के आधार पर जान लेते हैं कि कौन बाजी मारता है। क्वॉलकॉम के द्वारा न्यूली लॉन्च स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 TSMC स्ट्रक्चर 4nm पर काम करता है हालांकि, लॉन्च से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इसे 3 एनएम तकनीक के साथ लाया जाएगा। ये चिपसेट ऑक्टाकोर है। A17 Pro बायोनिक 3 एनएम तकनीक पर आधारित है। इसमें 19 बिलियन छोटे-छोटे ट्रांजिस्टर्स का समायोजन है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 8 कोर सीपीयू के साथ आता है जबकि एप्पल का चिपसेट 6 कोर सीपीयू के साथ आता है लेकिन कंपनी दावा करती है कि ये अन्य चिपसेट्स 20 गुना फास्ट प्रोसेसिंग करता है।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपेरिजन

नीचे टेबल में इन दोनों ही चिपसेट्स के स्पेक्स के बारे में बताया गया है। जिससे आपका कन्फ्यूजन काफी हद तक खत्म हो जाएगा।

स्पेक्स Apple A17 ProSnapdragon 8 Gen 3
सीपीयू 6 कोर सीपीयू, 19 billion transistors Octa-core, Kryo CPU
सीपीयू कोर 2x 3.78 GHz, 4x 2.11GHz x 3.3GHz, 3x 3.2GHz (Cortex-A720), 2x 3.0GHz , 2x 2.3GHz (Cortex-A520)
जीपीयू 6-core GPU8-core GPU
तकनीक TSMC’s 3nm process (N3B)TSMC’s 4nm तकनीक
मेमोरी सपोर्ट LPDDR5LPDDR5X
ISPएप्पल के द्वारा डिजाइन सिंगल न्यू कॉगनेटिव ISP
ML और AI16-core Neural Engine, 35 TOPSहेक्सागोन एआई इंजन
वाई-फाई सपोर्टWi-Fi 6EWi-Fi 7
ब्लूटूथ Bluetooth 5.3Bluetooth 5.4, LE Audio
Dual के साथ

Apple A17 Pro vs Snapdragon 8 Gen 3 बैंचमार्क

AnTuTu बैंचमार्क में स्नैपड्रैगन स्कोर के मामले में बाजी मार जाता है क्योंकि इसका स्कोर यहां 2139281 आता है जबकि एप्पल के बायोनिक 17 प्रो का 1628672 आता है। गीकबैंच 6 के अनुसार देखें तो A17 Pro सिंगल कोर के साथ 2897 स्कोर करता है जबकि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 2329 स्कोर करता है। यहां एप्पल का चिपसेट आगे है। मल्टीकोर के साथ बायोनिक 17 प्रो 7261 स्कोर करता है तो प्रतिद्वंदी 7501 स्कोर कर देता है।

SOCसिंगल कोर स्कोर मल्टीकोर स्कोर
Apple A1728977261
Snapdragon 8 Gen 323297501

दोनों के कंपेरिजन से पता चलता है प्रोसेसर दोनों ही शक्तिशाली है लेकिन किसी मामले में बायोनिक 17 प्रो आगे है तो कहीं स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 बाजी मार जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version