Apple AI Models: माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई, गूगल, मेटा और अन्य कंपनियों के एआई मॉडल की तरह ही अब एप्पल भी अपने एआई मॉडल पर काम कर रहा है। जी हां, एप्पल अपना खुद का एआई चैटबॉट तैयार कर रहा है। इसके लिए एप्पल कई सालों से बड़ी तैयारी कर रही है। अब इसी सिलसिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एप्पल अपने एआई जेनरेटिव मॉडल को ट्रेंड करने के लिए कुछ न्यूज पब्लिशर की मदद ले रहा है। आइए देखें क्या है पूरी डिटेल।
Apple AI Models पर कर रहा काम
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल कुछ न्यूज पब्लिशर्स को लाइसेंस देने और बदले में उनकी जानकारी का इस्तेमाल अपने एआई मॉडल को ट्रेंड करने के लिए करेगा। बताया जा रहा है कि एप्पल ने इसके लिए 50 मिलियन डॉलर की डील की है।
एप्पल एआई मॉडल की जानकारी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि एप्पल का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बाकी एआई की तुलना में ज्यादा चर्चा में नहीं रहा है। मगर कंपनी लगातार इसे ट्रेंड करने के लिए लाखों डॉलर का खर्च कर रही है। बताया जा रहा है कि एप्पल ने इसे लार्ज लैंग्वेज मशीन प्रोग्राम मॉडल पर तैयार किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल सिरी में एक नया मॉडल देखा जा सकता है। ये अगले आईओएस में मिल सकता है।
चैटजीपीटी से होगी टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल से पहले भी ओपनएआई ने अपने एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए एक प्रेस एजेंसी के साथ डील की थी। बताया जा रहा है कि एप्पल का एआई मॉडल चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर देगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।