Sunday, December 22, 2024
Homeटेकएपल अलर्ट विवाद में अब नया मोड़, केन्द्र के नोटिस के बदले...

एपल अलर्ट विवाद में अब नया मोड़, केन्द्र के नोटिस के बदले Apple ने कही ये बात; जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

Apple Alert: बीते दिनों की बात है जब देश के कई आईफोन यूजर्स के पास अलर्ट मैसेज आया था। इसको लेकर खूब खबरें भी बनीं और मामला सुर्खियों में रहा। इस संबंध में सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठे जिसके बाद से सरकार ने कंपनी को नोटिस भेज जवाब तलब किया। एपल की ओर से नोटिस के जवाब में कहा गया है कि कंपनी अन्य जगहों से टेक के एक्पर्ट को बुलाकर मामले की जांच कराएगी। वहीं सरकार ने भी इस संबंध में साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन को जांच शुरू करने के लिए कहा है। दावा किया जा रहा है कि एपल अलर्ट विवाद अब नए मोड़ पर है और पुख्ता रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जाएगा।

कंपनी ने कही ये बात

टेक फिल्ड की मशहूर कंपनी एपल ने अलर्ट विवाद के संबंध में आधिकारिक रुप से कोई बयान नहीं दिया है। हालाकि कंपनी के ही सूत्रों की मानें तो इस विवाद को लेकर पूरी तरह से आकलन किया जा रहा है। वहीं खबर ये भी है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने अन्य जगहों से भी टेक फील्ड के एक्सपर्ट को बुलाने की बात कही है। दावा किया जा रहा है कि पुख्ता जांच होने के बाद ही इस विषय में कुछ कहा जाएगा।

एपल ने बीते दिनों ये भी कहा था कि अलग-अलग हिस्सों में भेजे गए चेतावनी संदेश को सरकार-प्रायोजित हमलावरों से जोड़ना उचित नहीं है। ऐसे में इस मामले में जांच के बाद ही कुछ भी कहना सही होगा।

ये है पूरा मामला

एपल अलर्ट विवाद तब प्रकाश में आया जब बीते मंगलवार को देश के कई आईफोन यूजर्स के पास एक अलर्ट मैसेज भेजा गया। इसके तहत कहा गया कि स्टेट स्पांसर्ड अटैकर्स आपके फोन को निशाना बना सकते हैं और साथ ही हो सकता है कि आपको व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया जा रहा हो। इसमें सांसद महुआ मोइत्रा, राघव चड्ढा और शशि थरूर जैसे नेता शामिल थे। इन नेताओं ने दावा किया कि उनके फोन को हैक कर निजी जानकारी पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं राहुल गांधी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था।

सरकार ने भी अपनी ओर से मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि हम मामले की जांच गहनता से कराएंगे और इस अलर्ट के कारण का पता लगाएंगे। वहीं सरकार ने इस संबंध में एपल कंपनी से भी जवाब तलब किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories