Wednesday, October 23, 2024
HomeटेकApple Event 2023: A16 बायोनिक चिपसेट के साथ iPhone 15 लॉन्च

Apple Event 2023: A16 बायोनिक चिपसेट के साथ iPhone 15 लॉन्च

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

Apple और OpenAI से क्यों डरे हुए हैं Elon Musk? जानें अंदर की बात

Elon Musk: अमेरिका के कैलिफोर्निया में 10 जून से...

Apple Event 2023: स्मार्टफोन बाजार में सबकी नजरें एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट (Apple Event 2023) पर बनी हुई थी। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रात 10:30 बजे भारतीय समयानुसार इसका लॉन्च इवेंट शुरू किया गया। इस मेगा इवेंट में आईफोन 15 के बेस वेरिएंट को ए16 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया। जानें क्या है आईफोन 15 सीरीज के बाकी मॉडल की खूबियां और कीमत।

Apple Event 2023 में लॉन्च हुए ये प्रोडक्ट्स

एप्पल वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के चार मॉडलों को लॉन्च किया गया। साथ ही एप्पल वॉच सीरीज 9, एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 और एयरपॉड्स 2 जेनरेशन को भी उतारा गया। एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स को 15 सितंबर शाम 5:30 बजे से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इनकी पहली सेल 22 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 15 Series की कीमत

आईफोन 15 128GB मॉडल की कीमत 79900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 89900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 109900 रुपये है। आईफोन 15 प्लस 128GB मॉडल की कीमत 89900 रुपये, 256 GB मॉडल की कीमत 99900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 119900 रुपये है। आईफोन 15 प्रो 128GB मॉडल की कीमत 134900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 144900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 164900 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत 184900 रुपये है। वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स 256GB मॉडल की कीमत 159900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 179900 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत 199900 रुपये है।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus के फीचर्स

एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में काफी कुछ बदलाव किया है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस वेरिएंट में डॉयनेमिक आइसलैंड फीचर दिया है। इसमें कट आउट फ्रंट फेसिंग कैमरा और फेस आईडी दी गई है। इन दोनों वेरिएंट में आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी ने इन दोनों मॉडलों में ए16 बायोनिक चिपसेट दी है। इस फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया है। ये दोनों फोन 5 कलर ऑप्शन में आए हैं। इसमें ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन और ब्लैक रंग शामिल है।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर्स

एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में दो टॉप मॉडलों को उतारा है। इसमें आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल है। कंपनी ने इसमें काफी एडवांस फीचर्स दिए हैं। इन दोनों मॉडलों में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने दावा किया है आईफोन 15 प्रो मॉडल अब तक का सबसे लाइटेस्ट मॉडल है। इन टॉप मॉडलों में ए17 प्रो बायोनिक चिपसेट दी गई है। ये अब तक की सबसे एडवांस चिपसेट है। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट में 48MP का कैमरा दिया है। मगर कंपनी का दावा कि ये इनके सेंसर आईफोन 15 और आईफोन प्लस वेरिएंट से काफी बड़े हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories