Monday, December 23, 2024
HomeटेकApple Event 2023: iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की इन...

Apple Event 2023: iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की इन फीचर्स के साथ हुई तूफानी एंट्री, कीमत जान सिर पकड़ लेंगे आप

Date:

Related stories

Apple Event 2023: जिस सीरीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, वह आखिरकार लॉन्च हो चुकी है। जी हां, हम मचअवेटेड iPhone 15 सीरीज के बारे में बात में कर रहे हैं। जिसको Apple Event 2023 के दौरान लॉन्च किया गया। इसके साथ ही कंपनी के कई और डिवाइस लॉन्च किए गए। यूजर्स जितने फीचर्स का इंतजार से उससे कहीं ज्यादा खुबियां इस सीरीज में दी गई हैं। हम यहां आपको iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max  की कुछ ऐसी खास बताने वाले हैं। जो अन्य किसी डिवाइस में आपको देखने को नहीं मिलेंगी। साथ ही आपको भारत में इस सीरीज की कितनी कीमत निर्धारित की गई है। उसके बारे में भी बताएंगे।

A17 Bionic प्रोसेसर से लैस है iPhone 15 Pro

एप्पल की लेटेस्ट सीरीज यूजर्स को परफॉरमेंस के लिहाज से निराश  नहीं करने वाली है क्योंकि कंपनी ने यूजर्स को उन्नत किस्म के प्रोसेसर देने के मामले में रुतबा कायम किया है। अब इस iPhone 15 Pro में 3NM तकनीक पर आधारित A17 bionic चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलती है जो विगत सीरीज की तुलना में काफी ज्यादा पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। ये डिस्प्ले 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस का समर्थन करती है। फोन में आईपी 68 की रेटिंग दी गई है। पानी में डुबोने पर इसमें कोई नुकसान नहीं होने वाला है।

फीचर्स iPhone 15 Pro
स्टोरेज 128GB+256GB+512GB+1TB
डिस्प्ले6.1 सुपर रेटिना XDR Oled पैनल के साथ
रेजोल्यूशन2556×1179 पिक्सल, 2000 निट्स ब्राइटनेस आउटडोर के लिए
चिपेसट A17 pro bionic
कैमरा 48MP प्राइमरी, 12MP (UW) और 12MP 2X टेलिफोटो लेंस

iPhone 15 Pro Max  के स्पेसिफिकेशन हैं दमदार

iPhone 15 Pro Max  में दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ दी गई है। इस हैंडसेट में भी A17 bionic Pro चिपसेट मिलता है।

फीचर्स iPhone 15 Pro Max
डिस्प्ले 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR
रेजोल्यूशन 2796×1290 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्टज
चिपेसट A17 pro bionic
कैमरा 48MP प्राइमरी, 12MP (UW) और 12MP 2X टेलिफोटो लेंस
ऑपरेटिंंग सिस्टमIOS 17

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का कैमरा

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में हर बार की तरह ही उम्दा कैमरा लेंस दिए गए हैं। दोनों डिवाइस के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा प्रदान किया गया है। इसका अपर्चर f/1.78 है। 12 मेगापिक्सल का इसमें टेलिफोटो लेंस दिया गया है। 3X ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का ही तीसरा कैमरा दिया जाता है।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमतें

iPhone 15 Pro को 134900 रुपये की कीमत में लिया जा सकता है। जो कि 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा 256 जीबी को 144900 रुपये, 512 जीबी को 164900 रुपये और 1टीबी वाले वेरिएंट को 184900 रुपये में लिया जा सकता है। iPhone 15 Pro Max में लाया गया है। इसकी 256 जीबी की कीमत 159900 रुपये, 512 जीबी मॉडल की कीमत 179900 और इसके 1 टीबी वेरिएंट को भारत में 199900 रुपये में लिया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories