Home टेक Apple Festive Season sale 2023: iPhone 14 के इन 2 मॉडल्स पर...

Apple Festive Season sale 2023: iPhone 14 के इन 2 मॉडल्स पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट! सेल में कीमत है बस इतने रुपये

Apple Festive Season sale 2023: एप्पल की फेस्टिव सेल के दौरान iPhone 14 और iPhone 14 Plus को ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इन पर क्या ऑफर्स मिल रहे चलिए जान लेते हैं।

0

Apple Festive Season sale 2023: एप्पल की फेस्टिव सेल में स्मार्टवॉच,मैकबुक, स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन्स ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। यहां से एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट को अच्छी बचत के साथ खरीदा जा सकता है। ऐसे में ये मौका उन लोगों के लिए खास साबित हो सकता है जो लोग कम कीमत में आईफोन 14 खरीदने की सोच रहे हैं। इस फेस्टिव सेल में iPhone 14 और iPhone 14 Plus को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाया गया है। चलिए यहां बता देते हैं कि इस पर आप कितने हजार रुपये की बचत कर सकते हैं।

iPhone 14 पर कितने की है छूट?

iPhone 14 को सेल में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर सस्ती कीमत में बिक्री लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसे आप यहां से 4000 रुपये की बचत के साथ ले सकते हैं। इस फोन की कीमत 69900 रुपये है। इसके अतिरिक्त इस फोन को लेने पर नो-कॉस्ट-ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है। इसे 3 या 6 महीने के लिए चुनिंदा बैंकों के कार्ड से लिया जा सकता है और फेस्टिव सीजन को सुनहरा बनाया जा सकता है। जिन लोगों के पास पुराना फोन है वह यहां से एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। यहां 67800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल है। हालांकि, इसके लिए आपके फोन की कंडीशन सही होनी चाहिए।

iPhone 14 Plus पर भी डिस्काउंट

सीरीज के प्लस मॉडल को भी एप्पल इंडिया की साइट पर ऑफर के साथ उपलब्ध करवाया गया है। इसको लेने पर भी आप 4000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस फोन कीमत एप्पल की साइट पर 79900 रुपये है। इसको क्रेडिट कार्ड से नो-कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन के सा लेने का शानदार मौका मिल रहा है। साथ ही एक्सचेंज की सुविधा भी त्योहारों में मिठास घोलने के लिए दी गई है यानी आपके पास अगर पुराना फोन है और कंडीशन सही है तो उसकी यहां 67800 रुपये तक कीमत मिल जाती है।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus की खूबियां

फीचर्स iPhone 14 iPhone 14 Plus
डिस्प्ले 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR6.7 इंच सुपर रेटिना XDR
प्रोसेसर A15 Bionic 5-core GPUA15 Bionic 5-core GPU
कैमरा 12 मेगापिक्सल 12 मेगापिक्सल
सेंसर्स फेस आईडी, प्रोक्सिमिटी, डुअल एंबियंट लाइट सेंसरफेस आईडी, प्रोक्सिमिटी, डुअल एंबियंट लाइट सेंसर

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version