Home टेक Apple iPad Pro: 5 खूबियां जो आपको खरीदने पर कर देगी मजबूर

Apple iPad Pro: 5 खूबियां जो आपको खरीदने पर कर देगी मजबूर

Apple iPad Pro की ये खूबियां जरुर जानें।

0
Apple iPad Pro
Apple iPad Pro

Apple iPad Pro: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार Apple ने हालहि में  iPad Air और iPad Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों आईपैड काफी हाईटेक हैं। इसके साथ ही इनमें काफी फास्ट चिप दी गई है। 15 मई से इनकी सेल भारत में शुरु हो जाएगी । अगर आप भी एप्पल का MacBook खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा थम जाएं क्योंकि MacBook का काम ये Apple iPad Pro ही कर देगी।

Apple iPad Pro की खूबियां

1- इसमें M4 चिप लगाई गई है। ये चिप M2 के मुकाबले कई गुना फास्ट है। 3 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी से लैस है।

2-इसे और भी पावरफुल बनाने के लिए इसमें रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। वहीं, पहली बार इसमें OLED डिस्पले लगाई गई है। इसमें 1600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

3- वीडियो और ऑडियो की एडिटिंग करने के लिए इसमें कुछ खास और नए फीचर्स ऐड किए गए हैं।

4-iPad Pro में फाइनल कट प्रो का शानदार परफॉर्मेंस दिया गया है।

5-256GB,512GB,1TB और 2TB की स्टोरेज मिलती है।

Apple iPad Pro की कीमत और वेरियंट

इस आईपैड को 11 और 15 इंच की स्क्रीन के साथ दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 256GB,512GB,1TB और 2TB की स्टोरेज मिलती है।मिलती है। 11 इंच के iPad Pro के लिए आपको 1 लाख रुपए के आस-पास खर्च करने होंगे। वहीं, 13 इंच वाले iPad Pro के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए के आस-पास खर्च करने होंगे।

Apple iPad Pro के फीचर्स

फीचरApple iPad Pro
स्टोरेज256GB,512GB,1TB और 2TB की स्टोरेज मिलती है।
कैमरा12MP Wide camera, ƒ/1.8 aperture
Digital zoom up to 5x
Five‑element lens
Adaptive True Tone flash
Panorama (up to 63MP)
Sapphire crystal lens cover
Autofocus with Focus Pixels
Smart HDR 4
Wide colour capture for photos and Live Photos
Advanced red-eye correction
Photo geotagging
Auto image stabilisation
Burst mode
Image formats captured: HEIF and JPEG जैसी खूबियों से लैस कैमरा मिलेगा।
सिमiPad Pro uses eSIM technology and is not compatible with physical SIM card मिलता है.
ऑपेरेट
iPadOS 17 पर ऑपरेट करता है।
खास फीचर्सVoiceOver
Zoom
Magnifier
Spoken Content
Voice Control
Switch Control
AssistiveTouch
Siri and Dictation
Type to Siri
Real-Time Text
Audio Descriptions
Subtitles and Closed Captioning जैसे स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं।
बॉक्सUSB-C Charge Cable (1 m),20W USB-C Power Adapter
Polishing cloth in nano-texture display glass option जैसी चीजें बॉक्स में मिलेंगी।
बैटरीवीडियो और इंटरनेट चलाते हुए ये आईपैड 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।
प्रोसेसर M4 चिप दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version