Wednesday, November 6, 2024
HomeटेकApple iPad Pro: इन अपग्रेडेड फीचर के साथ यूजर्स का दिल जीत...

Apple iPad Pro: इन अपग्रेडेड फीचर के साथ यूजर्स का दिल जीत लेगा एप्पल का ये मॉडल, जानें क्यों है खास

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

Apple iPad Pro: तकनीक के इस बढ़ते दौर में देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित टेक कंपनियां हर दिन अपने उपकरणों को अपग्रेड करने में लगी हुई हैं। इसी क्रम में दुनिया के अलग-अलग देशों में अपनी छाप छोड़ चुकी एप्पल (Apple) भी पीछे नहीं है और आए दिन अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर करने के लिए प्रयासरत है।

ताजा जानकारी के अनुसार Apple ने बीते दिन कंपनी के एक इवेंट में अपने iPad रेंज में एक जरूरी अपग्रेड की घोषणा की है। इसके तहत न्यू iPad Pro अब OLED पैनल डिसप्ले, M4 चिपसेट व स्लिमर डिज़ाइन जैसे फीचर्स से लैस होगा। दावा किया जा रहा है कि इस अपग्रेडेडे फीचर के साथ iPad Pro यूजर्स का दिल जीत लेगा। ऐसे में आइए हम आपको iPad Pro के अपग्रेडेड फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

इन अपग्रेडेड फीचर के साथ धाक जमाएगा iPad Pro

दुनिया की चर्चित टेक कंपनी एप्पल की ओर से iPad Pro को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके तहत पहले वैरिएंट में स्क्रीन साइज 11 इंच तो वहीं दूसरे मॉडल में 13 इंच स्क्रीन साइज है।

Apple iPad Pro में अपग्रेडेड फीचर की बात करें तो ये अब नैनो मीटर टेक्नोलॉजी बेस्ड हैं। इसके साथ ही अल्ट्रा HDR डिसप्ले, नैनो टेक्सचर ग्लास व Tandom OLED डिसप्ले जैसे फीचर हैं। कंपनी का कहना है कि न्यू iPad Pro में 1600 nits की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध है जो कि इसे यूनिक मॉडल बनाती है।

इसके अलावा M4 चिपसेट पर न्यूरल इंजन का होना किसी भी AI पीसी की तुलना में अधिक शक्तिशाली है, जो iPad को AI-सक्षम कार्यों को तेजी से करने में सक्षम बनाता है।

Apple iPad Pro के यूनिक एक्सेसरीज

टेक कंपनी एप्पल ने न्यू iPad Pro के लिए खास व यूनिक एक्सेसरीज डिजाइन की है। इसमे मैजिक कीबोर्ड और Apple पेंसिल प्रो शामिल हैं। मैजिक कीबोर्ड को न्यू iPad Pro से चुंबकीय रूप से जोड़ा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि नया मैजिक कीबोर्ड नए iPad Pro को मैकबुक जैसा अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories