Apple iPhone 12 Mini: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Apple iPhone 12 Mini शानदार ऑफर के साथ मिल रहा है और यह फोन दूसरे सभी iPhone के मुक़ाबले सबसे छोटा और सस्ता है। इस स्मार्टफोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है और डिस्काउंट के अलावा कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी। तो जानिए Apple iPhone 12 Mini की डीटेल्स और इस पर मिल रहे सभी ऑफर की जानकारी।
ये भी पढ़ें: 200MP कैमरे और धाकड़ बैटरी से दुश्मनों को छकाने आ रही Realme 11 series, रील बनाने वाली लड़कियों की आएगी मौज
Apple iPhone 12 Mini की स्पेसिफिकेशन
iPhone 12 Mini में 5.4-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है और यह डिस्प्ले HDR10 और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करती है। यह फोन iOS 14.1 पर बेस्ड है लेकिन iOS 16.3 तक इसे अपग्रेड किया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ में 12MP का फ्रन्ट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फोन A14 बायोनिक चिपसेट से लैस है और पावर देने के लिए इसमें 2227mAh की बैटरी दी गई है।
Phone | Apple iPhone 12 Mini |
---|---|
Display | 5.4 Inch XDR Oled |
Processor | A14 Bionic Chip |
Battery | 2227Mah |
IOS | 14.1 Upgradable to 16.3 |
Camera | 12+12MP |
Selfie Camera | 12MP |
Apple iPhone 12 Mini की कीमत और ऑफर
Apple iPhone 12 Mini शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दो स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इसका 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9 प्रतिशत की छूट के साथ 53999 रुपये में मिल रहा है। तो वहीं इसका 256GB स्टोरेज 10 फीसदी की छूट पर 66999 रुपये में मिल रहा है और इसकी असल कीमत 74900 रुपये है। इस फोन पर 30000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन HDFC Bank के Credit Card और Debit Card से खरीदने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा। Apple iPhone 12 Mini पर मिल रहा ये ऑफर एक निश्चित समय के लिए है और इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर:उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।DNP News Networkया राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहेDNP News Networkया राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: Fast Track ने Bluetooth कॉलिंग के साथ लॉन्च की नायाब स्मार्टवॉच, फीचर्स और लुक खरीदने को कर देंगे मजबूर