Wednesday, November 20, 2024
HomeटेकApple iPhone 14 Pro vs Samsung Galaxy S23: किस क्लासी स्मार्टफोन में...

Apple iPhone 14 Pro vs Samsung Galaxy S23: किस क्लासी स्मार्टफोन में मिलता है जबरदस्त कैमरा मॉड्यूल, यहां जानें अंतर

Date:

Related stories

Flipkart Sale: SAMSUNG Crystal 4K UHD Smart TV के गिरे दाम, 41% छूट पर अभी लाएं घर

Flipkart Sale: अगर आप किसी स्मार्ट टीवी को खरीदने...

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

Apple iPhone 14 Pro vs Samsung Galaxy S23: देश में मॉनसून का सीजन लगभग खत्म हो गया है। ऐसे में अब रक्षा बंधन 2023 का त्योहार नजदीक है। इस दौरान कई ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी साइट पर सेल चलाती है। ऐसे में हम आपके लिए ऑफर की जानकारी नहीं, बल्कि दो प्रीमियम स्मार्टफोन ऐपल कंपनी के आईफोन 14 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एस23 (Apple iPhone 14 Pro vs Samsung Galaxy S23) के बीच कंपेरिजन की जानकारी लेकर आए हैं। जानें दोनों शानदार फोन्स में क्या अंतर है और दोनों कितने अलग है।

Apple iPhone 14 Pro की खूबियां

ऐपल कंपनी के आईफोन 14 प्रो एक क्लासी प्रीमियम फोन है। इस फोन में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2556×1179 पिक्सल का स्क्रीन रेज्योलूशन मिलता है। ये डिवाइस A16 Bionic चिपसेट के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी है। इसमें IOS 16 ओएस के साथ 3200mah की बैटरी दी गई है। इस फोन का वजन 206 ग्राम है। कंपनी ने इसके रियर में 48MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फीचर्सApple iPhone 14 ProSamsung Galaxy S23
प्रोसेसरApple A16 BionicQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
स्क्रीन6.1 inches (15.49 cm)6.1 inches (15.49 cm)
बैटरी3200 mAh3900 mAh
रियर कैमरा48 MP + 12 MP + 12 MP50.0 MP + 10.0 MP + 12.0 MP
सेल्फी कैमरा12 MP12 MP

Samsung Galaxy S23 के फीचर्स

सैमसंग के इस शानदार फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी गई है। ये फोन 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट देता है। कंपनी ने इसमें एंड्रॉइड 13 ओएस सपोर्ट दिया है। इसमें 2340 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रेज्योलूशन मिलता है। 3900mah की बैटरी के साथ 25वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसके रियर पैनल पर 50MP+ 10MP+12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये डिवाइस 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

इस खबर में सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से बताया गया है। किसी भी स्मार्टफोन को लेने से पहले अपनी पसंद और अपने बजट का खास ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories