Home टेक Apple iPhone 15 Pro के इन फीचर्स ने उडाई लोगों की नींद,...

Apple iPhone 15 Pro के इन फीचर्स ने उडाई लोगों की नींद, क्या iphone 14 pro को देगा टक्कर?

0

iphone 15 Pro vs iphone 14 Pro: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने पिछले साल अपनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने चार वेरिएंट को पेश किया था और हर साल कंपनी अपनी नई सीरीज को लॉन्च करती आई है। लेकिन इस साल Apple अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगा। फिलहाल इस नई iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने में अभी समय है, लेकिन इस सीरीज के हैंडसेट की सभी जानकारियां सामने आने लगी हैं। तो ऐसे में हम iPhone 15 सीरीज के iphone 15 Pro और iphone 14 Pro हैंडसेट के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं। तो आइए इस सीरीज के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी हम आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Godrej के 180 लीटर वाले फ्रिज को 4164 रुपए की EMI पर खरीदने का तगड़ा ऑफर, यहां से खरीदे

दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन

HandsetiPhone 15 ProiPhone 14 Pro
Display6.2 Inch Oled 120Hz6.1 inches LTPO Super Retina XDR OLED, 120Hz
Charging Jack USB Type-CLightning Port 2.0
Camera48+Unspecified 48MP + 12MP + 12MP + 12MP Front
OSIOS
ChipsetA16 Bionic

दोनों फोन की कीमत

अगर Apple कंपनी अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करती है और इस फोन में नए फीचर्स जोड़े जाते हैं, तो इस साल iPhone 15 सीरीज की कीमत में इजाफा होगा। क्योंकि पिछले दो साल से इस सीरीज का बेस वेरिएंट 79900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। तो इसी के चलते इस साल आईफोन के बेस वैरिएंट की कीमत 85000 रुपये से शुरू हो सकती है। लेकिन कंपनी ने अभी इसकी कीमत में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं अगर बात करें iPhone 14 Pro की तो इसकी कीमत 129900 रुपये से शुरू होती है। तो ये थीं दोनों iPhone की सभी स्पेसिफिकेशन और जानकारियां। इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज़ में टाइप सी टू लाइटिंग पोर्ट के बजाय USB-C पोर्ट ही दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मार्केट में तहलका मचाने इस दिन आ रहा है Redmi 12, कीमत से लेकर शानदार फीचर्स तक देखें सबकुछ

Exit mobile version