Home टेक Apple New AirPods के साथ TWS सेगमेंट की किंग बनेगी कंपनी! स्टाइलिश...

Apple New AirPods के साथ TWS सेगमेंट की किंग बनेगी कंपनी! स्टाइलिश डिजाइन और USB-C चार्जिंग पोर्ट से हो सकता है लैस

Apple New AirPods: एप्पल कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि बड़ा इवेंट कब आयोजित होगा। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि कंपनी अपना नया एयरपॉड्स ला रही है। इसमें यूएसबी सी चार्जिंग पोर्ट के साथ कई दमदार खूबियां मिल सकती है।

0
Apple New AirPods
Apple New AirPods

Apple New AirPods: एप्पल कंपनी के नई आईफोन सीरीज का हर किसी को इंतजार है। एप्पल ने अपनी आधिकारिक साइट पर घोषणा कर दी है कि वह 12 सितंबर को एक बड़ा इवेंट करेगा। ऐसे में जब से ये खबर सामने आई है, तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि आईफोन 15 को 12 सितंबर को ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि एप्पल ने ऑफिशियली इस बात की जानकारी नही दी है कि इस मेगा इवेंट में क्या-क्या लॉन्च किया जाएगा।

एप्पल का नया एयरपोड्स भी हो सकता है लॉन्च

ऐसे में लॉन्च वाले दिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईफोन 15 के साथ एप्पल का नया एयरपोड्स भी उतारा जा सकता है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसमें यूएसबी सी टाइप चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट (Apple New AirPods) दिया जाएगा। बाजार में इसका काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये एयरपॉड्स सेकेंड जनरेशन होंगे। एयरपॉड्स का डिजाइन काफी आकर्षित रहने वाला है। कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों ही शानदार होगी। हालांकि, इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

इवेंट में ये भी हो सकते हैं पेश

एप्पल इस मेगा इवेंट में नया आईओएस 17 और आईपैडओएस 17, वॉचओएस 10 और टीवीओएस 10 भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा एप्पल वॉच सीरीज 9, एप्पल वॉच 2 अल्ट्रा को भी लॉन्च किया जा सकता है।

जानें क्या है इवेंट की जानकारी

एप्पल ने जानकारी देते हुए कहा है कि 12 सितंबर को बड़ा इवेंट एप्पल वंडरलस्ट इवेंट 2023 (Apple Wonderlust Event 2023) किया जाएगा। एप्पल ने टाइम के बताया है कि ये इवेंट सुबह 10 बजे (भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे) होगा। अमेरिका के कैलिफोर्निया एप्पल पार्क कैंपस के स्टीव जॉब्स थियेटर में इसे रखा गया है। आप इस इवेंट को एप्पल की आधिकारिक साइट और एप्पल टीवी पर जाकर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version