Friday, November 22, 2024
HomeटेकApple Self Service Repair: iPhone के खराब होने की टेंशन हुई खत्म,...

Apple Self Service Repair: iPhone के खराब होने की टेंशन हुई खत्म, एप्पल ला रहा खास सर्विस

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

Apple Self Service Repair: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार एप्पल के आईफोन या फिर अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदना आम हो या फिर खास सभी का सपना होता है। लेकिन यूजर्स को सबसे बड़ी समस्या तब आती है, जब उनके ये सामान खराब हो जाते हैं। क्योंकि इनकी रिपेयरिंग कराने में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एप्पल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है।

Apple Self Service Repair की सुविधा बढ़ाने जा रहा

कंपनी बहुत जल्द यूएस के बाद यूरोप के देशों के लिए Apple Self Service Repair टूल लेकर आ रही है। इसका लाभ उन लोगों को काफी अच्छा मिलेगा जो यूजर्स एप्पल के गैजेट्स चलाते हैं और उन्हें इनकी रिपेयरिंग की भी खास जानकारी है। Apple ने ये सर्विस अप्रैल 2022 में शुरू की थी। लेकिन अब अपनी ने सेल्फ सर्विस रिपेयर को बढ़ाने का प्लान बनाया है। ताकि उनके यूजर्स को एप्पल के गैजेट्स खराब होने पर किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और वो खुद ही ठीक कर लें। जिन लोगों को एप्पल के डिवाइस के खराब होने के बाद इन्हें सही कराने की जानकारी नहीं है वो रिपेयर के लिए सही स्टोर पर जा सकते हैं।

Apple Self Service Repair सर्विस इन डिवाइस के लिए उपलब्ध

अमेरिका में अभी ये सर्विस iPhone 15 M2-powered Mac models, 14-से 16-inch वाले MacBook Pro, 15-inch MacBook Air, Mac mini, Mac Pro, और Mac Studio जैसे गैजेट्स के लिए उपलब्ध है। ये सुविधा अब यूरोप के क्रोएशिया, डेनमार्क, ग्रीस, नीदरलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड जैसे 24 देशों और 22 भाषाओं में उपलब्ध होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories