Home टेक नकली AI चैटबॉट ऐप बनाकर बुरी फंसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक...

नकली AI चैटबॉट ऐप बनाकर बुरी फंसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple! केस दर्ज होने से मची खलबली

0

Apple vs Baidu: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple और ऐप डेवलपर्स के खिलाफ चाइना के सर्च इंजन Baidu ने अपने Ernie Bot की फेक कॉपिज यानी फेक ऐप को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मुकदमे को लेकर Baidu ने कहा कि उसने यह केस बीजिंग हैडियन पीपल्स कोर्ट में दर्ज कराया है। चीनी कंपनी ने ये मुकदमा Apple स्टोर पर Ernie Bot जैसे कई नकली ऐप पाए जाने पर करवाया है।

ये भी पढ़ें: Fast Track ने Bluetooth कॉलिंग के साथ लॉन्च की नायाब स्मार्टवॉच, फीचर्स और लुक खरीदने को कर देंगे मजबूर

Apple ऐप स्टोर पर मिला नकली ऐप

Baidu के मुताबिक Apple ऐप स्टोर पर Ernie bot के फेक वर्जन होने का दावा किया गया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि अभी तक Baidu ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है और किसी भी ऐप स्टोर जो भी Ernie ऐप मौजूद हैं वो सभी नकली ऐप हैं। इसके अलावा Baidu ने एक्सेस कोड बेचने वाले यूजर्स के खिलाफ भी वॉर्निंग जारी की है। मीडिया में जारी खबरों के अनुसार 8 अप्रैल तक Apple के ऐप स्टोर पर Ernie बॉट जैसे कम से कम चार ऐप मौजूद थे और ये सभी ऐप फेक बताए गए हैं।

कंपनी Ernie Bot को लेकर दी प्रेसेंटेशन

बता दें कि Baidu ने 16 मार्च को आयोजित किए गए एक इवेंट में अपने Ernie Bot को लॉन्च किया था। इस इवेंट में कंपनी के सीईओ ने रॉबिन ली के द्वारा इस चैटबॉट की अलग-अलग कार्य करने की क्षमता की लाइव स्ट्रीम प्रेजेंटेशन दी। इस प्रेजेंटेशन में पहले से एक डेमो रिकॉर्ड किया गया था और डेमो के जरिए ही पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन को पत्रकारों के सामने पेश किया गया। Baidu के मुताबिक मौजूदा समय में Ernie का कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है और इसको लेकर Baidu ने अपने AI WeChat अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। ChatGPT का राइवल Ernie Bot है जो की चीनी कंपनी द्वारा बनाया गया है।

Exit mobile version